UP News: रायबरेली (Raebareli) में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक (Uncontrolled Truck) ने 10 लोगों को कुचल दिया जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के ताला गांव के पास का है जहां सड़क किनारे बने गुमटी के पास बैठकर लोग चाय पी रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक उन्हें कुचलते हुए नहर में जा गिरा. जैसे ही दर्दनाक हादसे की सूचना मिली मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू करवा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.


गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जैसे ही इसकी सूचना जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को मिली, वे आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. डंपर के नीचे दबे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकलवाया गया. इस कड़कड़ाती ठंड में एक दृश्य दिल झकझोरने वाला दिखा.


जवानों ने ठंडे पानी से घायलों को निकाला


नहर के ठंडे पानी में गिरे लोगों को ढूंढने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका लेकिन पुलिस के दो जवानों शक्ति सिंह और प्रदीप चौहान ठंडे पानी में कूदकर पड़े शव को ढूंढ कर निकाला. हजारों लोगों की भीड़ में पुलिस के दो जवानों की बहादुरी देखकर सभी ने उनको सल्यूट किया. डीएम एसपी ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया वहीं घायलों को बेहतर उपचार का भरोसा दिया. हादसे की सूचना पर सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देकर ढांढस बंधाया. दिनेश प्रताप सिंह ने परिजनों से व्यक्तिगत मदद के साथ-साथ सरकारी मदद का भी आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें -


AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला