UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है. पीलीभीत में भी भारी बारिश के बाद शारदा नदी में बाढ़ आ गई है. बारिश और बाढ़ के बाद नई रेल लाइन की पुलिस ही बह गई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


अब सांसद लालजी वर्मा ने रेल लाइन बहन का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में शारदा नदी में बाढ़ और बारिश से नई रेल लाइन की पुलिया ही बह गई है, फिलहाल ट्रेनों का संचालन कर दिया गया है. बरसात के मौसम में नदियों में बाढ़ आना निश्चित होता है फिर भी सरकार के द्वारा पहले से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता ना ही इसके लिए कोई तैयारी की जाती है.'



भोले बाबा के बाद अब इन फर्जी बाबाओं की बढ़ेंगी मुश्किलें! कुंभ 2025 से पहले लगेगा झटका


बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाढ़ से निपटने एवं जनहानि-धनहानि को न्यूनतम करने के लिए 24 अतिसंवेदनशील और 16 संवेदनशील इलाकों में बाढ़ चौकियों की स्थापना कर ली गई है, जहां पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टुकड़ियों को तैनात किया गया है.


इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए 40 जिलों में से 39 जिलों में खाद्यान्न टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने के साथ तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए थे. प्रदेश के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में 612 बाढ़ चौकियों की स्थापना की जा चुकी है. 


इन क्षेत्रों में अतिरिक्त बाढ़ चौकियों की स्थापना की जा रही है. बाढ़ चौकियों में एनडीआरएफ की 7, एसडीआरएफ की 18 और पीएसी की 17 टीम तैनात की गई हैं.