List Of Canceled Trains: देशभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने रेलवे की परेशानी को भी बढ़ा दिया है. दरअसल कोहरे की वजह से हाल ही में रेलवे ने 481 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, तो अगर आप भी कही जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार एनटीईएस (NTES) पर जाकर अपनी ट्रेन के बारे में सारी जानकारी ले लें.नहीं तो आपको काफी परेशानी ढेलनी पड़ सकती हैं.
रेलवे ने इस साइट पर दी जानकारी
वहीं ठंड के अलावा कई जगहों पर पटरियों की मरम्मत का काम भी जारी है. जिसकी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है. इसकी जानकारी रेलवे ने नेशनल ट्रेन पूछताछ प्रणाली की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है.
ये मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद्द
22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ (24 जनवरी को रद्द)
22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ (23 जनवरी को रद्द)
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (23 से 27 जनवरी तक रद्द)
डाउन में भी भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 23 से 27 रद्द रहेगी.
13236 दानापुर-साहिबगंज
13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (24 से 28 जनवरी रद्द)
15553 जयनगर- भागलपुर (24-28)
15554 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (23-27 जनवरी रद्द)
13242 राजेंद्रनगर– बांका (24-26)
13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी (25-27 जनवरी) तक रद्द की गई है.
इन ट्रेनें के रूट में हुआ बदलाव
रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक इन सभी ट्रेनों को 28 जनवरी तक रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. इसके साथ ही साहिबगंज-जमालपुर, भागलपुर-जमालपुर, जमालपुर-क्युल के बीच चलने वाली 9 पैसेंजर ट्रेन भी 22 से 28 जनवरी तक रद्द कर दी गई है और 13409/13410 मालदा-क्युल 28 जनवरी तक भागलपुर स्टेशन तक ही चलेगी.