UP Weather Update: यूपी में दो दिन से जारी ठंडी हवाओं की वजह से मौसम बदल गया है और अब कड़ाके की सर्दी का दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों ठंडी हवाएं चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जिससे पारा नीचे आ सकता है.  वहीं कई जगहों पर सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम तक कोहरा रहने का भी अनुमान जारी किया गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक आज 6 दिसंबर को प्रदेश में मौसम के शुष्क ही रहने की संभावना है इस दौरान प्रदेश में कहीं-कही सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है वहीं प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. जिससे ठंडक बनी रहेगी. 7 और 8 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा और कोई ख़ास चेतावनी जारी नहीं की गई है. 


इन जिलों में बारिश का अलर्ट
9 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जिससे सर्दी में इजाफा होगा. इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. 


बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. पहले तीन दिन न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है इसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले 24 घंटों में अयोध्या मं सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.2, मुजफ्फरनगर में 9.8, नजीबाबाद में 9.5, झांसी में  11.7 और बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


'टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं', DNA वाले बयान पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी चुनौती