(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auraiya Rain: 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से औरैया में बाढ़ जैसे हालात, घरों से निकलना हुआ मुश्किल
Auraiya Rain: औरैया में सड़कों-गलियों में घुटने तक पानी भरने से लोगों का गांव से बाहर आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है. बारिश से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
Auraiya Rain: यूपी (UP) के औरैया (Auraiya) में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक हालात खराब दिखाई दे रहे हैं. कई गांव ऐसे हैं, जो तालाब में तब्दील हो चुके हैं. जिले के जसवंतपुर (Jaswantpur) गांव में तो प्राथमिक विद्यालय तालाब बन चुका है. सुबह महिला शिक्षक जब अकेली स्कूल पहुंची और गेट खोला तो चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. स्कूल के अंदर के हालात यह हैं कि ऑफिस के अंदर भी पानी भर चुका है. ऐसे में एक बार फिर से स्कूल से लेकर गांव की गलियां तालाब में तब्दील हो चुकी हैं और ग्रामीण सभी काम को छोड़कर घरों में रहने को मजबूर होते दिख रहे हैं.
24 घंटे पहले तक जहां स्कूल में आराम से पढ़ सकते थे, वहां हालात यह है कि स्कूल के बाहर से लेकर अंदर तक पानी ही पानी भरा हुआ है. योगी सरकार ने पिछले टर्म में इन स्कूलों का कायाकल्प कराया था और लाखों का बजट खर्च हुआ, लेकिन आज एक बार फिर इन स्कूलों के कायाकल्प की पोल खुलती नजर आ रही है. वहीं गांव के भी हालात कम खराब नहीं दिख रहे हैं. सड़कों-गलियों में घुटने तक पानी भरने से लोगों का गांव से बाहर आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है. बारिश से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
दीवार गिरने से मौत की भी है सूचना
गांव के हालात ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में गांव के विकास की पोल लगातार खुलती दिख रही है. कई जिलों से ख़बरें भी आई हैं कि मकान की दीवार गिरने से लोगों की मौतें हुई हैं. ग्रमीणों का कहना है कि गांव में हालात बुरे हैं. 24 घंटे की बारिश ने गांव के विकास की पोल को खोल दिया है, क्योंकि गांव में पहले से ही अगर साफ-सफाई होती तो शायद जलभराव नहीं होता. बारिश की वजह से स्कूल से लेकर गांव में पानी भर चुका है और लोग अपने सभी काम-काज को छोड़ कर घरों में बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 20 सालों में इस बार यूपी विधानसभा में सबसे ज्यादा महिला विधायक, इन्हें कैबिनेट में भी मिली जगह, देखें आंकड़े