Rain in Aligarh: अलीगढ़ में जहां एक और नगर निगम की तरफ से स्मार्ट सिटी होने के दावे किए जाते हैं और अलीगढ़ को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए नजर आता है, लेकिन जमीनी स्तर पर नगर निगम को बारिश ने आइना दिखा दिया है. अलीगढ़ में हुई चंद घंटों की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है.


सड़कों पर पानी पानी नजर आ रहा है, जहां एक ओर नगर निगम क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत से जूझने वाली जनता की तरफ से तमाम बार प्रदर्शन किए गए. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की तरफ से नगर को स्मार्ट सिटी बताने की बात कहते हुए तमाम सुविधाओं का गुणगान किया था, लेकिन सभी तरह की सुविधाओं को लेकर नगर की जनता त्रस्त नजर आ रही है.


पानी में तब्दील हुआ अलीगढ़ शहर 


इस बात का अंदाजा पानी की किल्लत से लेकर जल भराव की तस्वीरों से लगाए जा सकता है, जहां चंद घंटे की बारिश ने अलीगढ़ शहर को ताल तलैया में तब्दील कर दिया पानी भी इतना की नाव तैरती हुई नजर आए. जमालपुर से लेकर शाहजमाल और दुबे पड़ाव क्षेत्र देहलीगेट, सहित अन्य जगहों पर जल भराव की समस्या से जनता जूझती हुई नजर आ रही है. स्मार्ट सिटी का गुड़गांन करने वाले अधिकारी अलीगढ़ को स्मार्ट बताते हुए नजर आते हैं, लेकिन अलीगढ़ में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी है,जलभराव का खामियांना जनता को भुगतना पड़ रहा है.


क्या कहते हैं नगरवासी?


अलीगढ़ के अनूप शहर रोड के रहने वाले राजा बताते हैं कि जब भी बारिश होती है, चंद घंटे में ही सड़कों पर पानी पानी हो जाता है. लोग खानपान की चीजों को भी बाजारों से नहीं ला सकते. घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. अगर स्कूल खुलते हैं भी तो बच्चों को घरों में ही रखना पड़ता है.


''नालों की सफाई समय से नहीं होती है''


अलीगढ़ निवासी राजा बताते हैं कि आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह नाली चौक है. नालों की सफाई समय से पहले ना होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर रह जाता है, जिसके चलते आम जनता को उसका दंश झेलना पड़ता है. नगर निगम को नालों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए जिससे आम जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके.


ये भी पढ़ें: आगरा फोर्ट में जल्द शुरू होगा ‘लाइट एंड साउंड शो’, पर्यटन विभाग ने पूरी की तैयारी