UP Rain: यूपी (UP) के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का भी हाल बेहाल हो गया है. बारिश से लखनऊ में बड़े हादसे की भी खबर है. बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के 4-4 लाख मुआवजे का एलान किया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका है. इसे देखते हुए लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार (Surya Pal Gangwar) ने शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कक्षा 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
इससे पहले कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की ओर से जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त और निजी स्कलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया था. इसके अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को भी बंद किया गया है. प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. विश्वविद्यालयों और दूसरे उच्च शिक्षण संस्थाओं को भी सलाह दी गई है. विश्वविद्यालयों में अवकाश का फैसला कुलपति अपने स्तर पर लेंगे. यह आदेश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूलों के लिए है. सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश भेज दिया गया है, जिससे वे विद्यार्थियों के अभिभावकों को समय पर सूचित कर सकें.
ये भी पढ़ें- UP Weather Forecast Today: यूपी में आज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार, 24 जिलों में अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद
वहीं बारिश के बाद जलजमाव ने लखनऊ के कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ी दी हैं. आधी रात से शुरू हुई भारी बारिश के चलते राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर पानी जमा है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इसके पहले गुरुवार को भी सुबह से शाम तक लखनऊ में रुक-रुककर बारिश होती रही. इससे पारा तीन डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में रात आठ बजे तक 30 मिमी बारिश हुई. दूसरी तरफ संतकबीरनगर जिले में 250 स्कूलों में जलभराव होने से शिक्षण कार्य ही ठप हो गया. इसके अलावा झांसी में भी तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, जालौन, श्रावस्ती और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने की आशंका है. यहां के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.