UP Weather Today 28 October 2022: यूपी (UP) में शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा और धूप निकलने का अनुमान मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) की ओर से जताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 नवंबर तक मौसम साफ ही बना रहेगा. इस दौरान दिन में धूप निकलेगी, लेकिन सूरज ढलने के बाद सर्दी में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. शुक्रवार को भी पूरे यूपी में आसमान साफ रहेगा. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में मौसम में तेजी से बदलाव आया है. रात के समय नमी भी लगातार बढ़ रही है. तापमान में भी रात के समय करीब तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई है.
इससे पहले गुरुवार को भी यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य बराबर 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शुक्रवार को लखनऊ में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ यूपी में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 272 दर्ज हुआ है. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में 'मध्यम' से 'खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ है.
राजस्थान मौसम अपडेट (Rajasthan Weather Today)
राजस्थान (Rajasthan) में मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत के आस-पास दर्ज किए जा रहे हैं. राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में भी विशेष उतार-चढ़ाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन-रात के तापमान में और गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है.
मौसम विभाग का कहन है कि प्रदेश के शेखावाटी अंचल में इस बार सर्दी का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इससे पहले गुरुवार को भी पूरे राजस्थान में मौसम साफ रहा. गुरुवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में आसमान साफ रहा. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 33.9 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में 170 है.
पंजाब मौसम अपडेट (Punjab Weather Today)
पंजाब (Punjab) में अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब है कि राज्य में अभी मौसम शुष्क ही रहेगा. इस दौरान तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन सर्दी बढ़ेगी. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के मुताबिक शुक्रवार को पूरे राज्य में आसमान साफ रहेगा. इससे पहले पंजाब के एक अमृतसर में गुरुवार को मौसम साफ रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 15.4 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
शुक्रवार को भी आसमान साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमन 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम से खराब' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. अमृतसर में शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 201 रिकॉर्ड हुआ है.