Rajya Sabha Elation 2024: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब से राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, तब से उनकी पार्टी में ज़बरदस्त घमासान छिड़ा हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज़ हैं. उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया तो वहीं सपा की सहयोगी अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने कह दिया कि वो सपा प्रत्याशी को वोट ही नहीं करेंगी. अखिलेश यादव अपने ही फैसले में फंस गए हैं. लेकिन, ये पहली बार नहीं है उम्मीदवारों के चयन वो अक्सर धोखा खा रहे हैं. 


समाजवादी पार्टी में अभिनेत्री जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद पार्टी में इस बात को लेकर असंतोष बढ़ रहा है कि अखिलेश ज़मीन पर काम करने वाले नेताओं को दरकिनार कर रहे हैं. ऐसा तब है जब अखिलेश उम्मीदवारों के चयन में कई बार धोखा खा चुके हैं. पिछले कुछ समय में ऐसे कई नेता है जिन पर अखिलेश यादव ने भरोसा जताया. लेकिन, वो बीच मँझधार में धोखा देकर चले गए. सपा में ऐसे नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. 


कई बार धोखा खा चुके हैं अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता सुरेंद्र नागर और नीरज शेखर को राज्यसभा में भेजा था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं ने राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इस लिस्ट में संजय सेठ का नाम भी शामिल है, जिन्हें बीजेपी ने हाल ही में अपना आठवां प्रत्याशी घोषित किया है. संजय सेठ अखिलेश यादव के बेहद क़रीब और सपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं. सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा लेकिन उन्होंने भी बीच में राज्यसभा से इस्तीफ़ा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. 
 
रालोद मुखिया जयंत चौधरी पर भी अखिलेश यादव ने भरोसा किया और पार्टी की असहमति के बावजूद उन्होंने राज्यसभा भेजा था. लेकिन, जयंत चौधरी भी उनसे अलग होकर अब एनडीए में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल, अशोक वाजेपई को विधानपरिषद भेजा लेकिन, सबने कार्यकाल के बीच पार्टी छोड़ दी.


Bharat Jodo Nyay Yatra: 'ऐश्वर्या नाचती दिखेंगी, अमिताभ बच्चन करेंगे बल्ले-बल्ले..', राम मंदिर का जिक्र कर बोले राहुल गांधी, Video वायरल