UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले RLD विधायक ने दूर की जयंत चौधरी की टेंशन! कहा- कहीं कोई विरोध नहीं
Rajya Sabha Chuanv 2024 से पहले रालोद के एक विधायक ने जयंत चौधरी की बड़ी टेंशन दूर कर दी है. यहां पढ़ें उनसे हुई Exclusive बातचीत
![UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले RLD विधायक ने दूर की जयंत चौधरी की टेंशन! कहा- कहीं कोई विरोध नहीं UP Rajya sabha election 2024 Before Rajya Sabha elections LD MLA relieved Jayant Chaudhary tension UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले RLD विधायक ने दूर की जयंत चौधरी की टेंशन! कहा- कहीं कोई विरोध नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/11d8ea71d0a34f5a4c71e6b0687614b31708442567455916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से पहले राष्ट्रीय लोकदल के विधायक ने अपने एक बयान से रालोद चीफ जयंत चौधरी की टेंशन दूर कर दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में दावा किया कि आरएलडी के सभी विधायक बीजेपी को वोट करेंगे. जयंत चौधरी ने ये निर्देश सभी विधायकों को दिया है.
अशरफ अली ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम लोग अपने नेता जयंत चौधरी के साथ है. हम लोगों को जो निर्देश हुआ है , उसका हम सभी पालन करेंगे. हम लोगों को स्पष्ट निर्देश हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट करना है.
क्षेत्र से आ रहे हैं फोन- अली
अली ने कहा कि मेरे क्षेत्र में कोई किसी तरह का विरोध नहीं है. सभी लोग समझते हैं. अभी तो हमारे अलायंस की घोषणा आधिकारिक नहीं हुई वो जल्द ही हो जाएगी. सब लोगों को पता है कि चौधरी साहब का क्या फैसला है. हमारे अल्पसंख्यक भाई हैं वो हमें फोन कर के कहते हैं कि आपको अपने पार्टी और नेता के साथ रहना है.
UP Politics: पल्लवी पटेल की नाराजी होगी दूर! मां कृष्णा पटेल को ये तोहफा देंगे अखिलेश यादव?
रालोद नेता ने कहा कि ये सब बेकार की चर्चाए हैं कि हमारा कोई विरोध है. हमारे सभी 9 के 9 विधायक, बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट करेंगे. योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर किए गए सवाल पर अली ने कहा कि इससे जुड़े सवाल का जवाब तो जयंत चौधरी देंगे लेकिन हां हमें भी योगी सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. हालांकि इस संदर्भ में सारी जानकारी जयंत चौधरी को है.
उन्होंने कहा कि आज हम सभी ट्रेनिंग के लिए लोकभवन जा रहे हैं. ऐसे में जिसको भी हमारा वोट अलॉट होगा. हम उसे मतदान करेंगे. बता दें 403 सदस्यीय विधानसभा में 397 विधायक हैं जिन्हें इस चुनाव में वोट करना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)