Rajya Sabha Election 2024 Date: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक 8 फरवरी से नामांकन शुरू होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी. इन 10 सीटों में से अभी भारतीय जनता पार्टी के खाते में 9 सीट हैं तो वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में हैं.


बीजेपी के 9 तो सपा के 1 सदस्य का कार्यकाल खत्म होगा. बीजेपी के खेमे की बात करें तो अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांश त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और विजय पाल तोमर का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होने जा रहा है तो वहीं सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म होगा.


राज्यसभा की इन सीटों पर विधायकों के वोट से प्रत्याशियों की जीत तय होगी. मौजूदा यूपी विधानसभा के विधायकों की कुल संख्या की बात करें तो कुल 403 विधायक हैं. यूपी विधानसभा में जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक का निधन होने के बाद इस वक्त मौजूद कुल विधायकों की संख्या 401 है.


इस वक्त मौजूदा एनडीए खेमे की बात करें तो बीजेपी के विधायकों की संख्या 254 है, अपना दल के 13 विधायक हैं, निषाद पार्टी के 6 विधायक और सुभासपा के 6 विधायक हैं इस तरह इनकी संख्या 279 हो जाती है. वहीं अगर विपक्षी खेमे की बात करें सपा की आरएलडी के साथ मिलाकर कुल सीट 116 हो रही हैं और बाकी 6 सीट में कांग्रेस, बसपा, जनता दल लोकतांत्रिक है. ऐसे में बीजेपी आसानी से 7 सीट जीत सकती है तो वहीं सपा का गठबंधन आसानी से दो सीट जीत  सकता है. इसके अलावा एक सीट पर बीजेपी-सपा के बीच में फाइट दिख सकती है. इसमें प्रथम वरीयता के आधार पर बीजेपी अपने गठबंधन के सभी प्रत्याशियों के साथ आठवें प्रत्याशी को जीत दिला सकती है जिससे भाजपा की संख्या आठ हो सकती है, हालांकि यह सब कुछ वोटिंग पर ही निर्भर करेगा.


UP News: बीजेपी सांसद महेश शर्मा का किसानों ने किया घेराव, दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते को भी रोका