Rajya Sabha Election 2024: सपा विधायक के घर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री से फोन पर कराई बात
UP Rajya Sabha Elections: सपा विधायक के घर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री से फोन पर कराई बात
UP Rajya Sabha Polls 2024: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले मनोज पांडेय ने विधानमंडल में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया. इन सबके बीच दावा है कि योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह उनके आवास पर पहुंचे हैं.
यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मनोज पांडे की बात कराई. मनोज के सदंर्भ में सूत्रों का दावा है कि वह दयाशंकर सिंह के साथ विधानसभा आएंगे और वोट करेंगे. इस बीच दावा है कि मनोज पांडेय सीएम से मिलने जा रहे हैं.
उधर, राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं?.अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे'
इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "कांग्रेस के 2 विधायक INDIA गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे."
दलित नेता रामजी लाल सुमन मैदान में
उत्तर प्रदेश में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं और भाजपा और सपा के पास क्रमश: सात और तीन सदस्य भेजने की संख्या है. लेकिन भाजपा के आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ के कारण मुकाबला कांटे का हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी को राष्ट्रीय लोक दल के अतिरिक्त वोटों पर भरोसा है, जिसने एनडीए के साथ गठबंधन किया है.
भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश के वरिष्ठ नेता अमरपाल मौर्य, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को मैदान में उतारा है.
सपा ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है.