UP Rajya Sabha Elections Result 2024 Highlights: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
UP Rajya Sabha Elections Result 2024 Highlights: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
LIVE
Background
Rajya Sabha Election 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. यह मतदान राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में होगा. इस मतदान में विधानसभा के विधायक हिस्सा लेंगे. राज्य की 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी उतारे गए हैं. इसमें से 8 भारतीय जनता पार्टी और 3 समाजवादी पार्टी के हैं.
दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दुबारा विधायकों की बैठक बुलाई है. सभी सपा विधायकों को लखनऊ में ही रोका गया है. अखिलेश यादव आज शाम करेंगे अंतिम रणनीति पर चर्चा होगी. इसके पहले विधायकों को राज्यसभा चुनाव की बारीकियां समझाई गईं, डमी मतपत्र के जरिए वोट देने का अभ्यास कराया गया था.
राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों का प्रशिक्षण आज हो रहा है. लोकभवन में सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू हुई. सभी आठ प्रत्याशियों को मतदान करने के लिए समूह में बांटा जायेगा. सही तरीके से वोट डालने के लिए विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा मतदान के प्रशिक्षण के बाद मतपत्रों की जांच होगी.
इस दौरान सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपना दल कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल शामिल होंगे. निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मौजूद रहेंगे. रालोद के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी को मतदान करेंगे.
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पर भी निगाहें टिकी हुईं हैं. राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान की तैयारी है जिसमें 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.
यूपी में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 397 विधायक ही वोट करने के योग्य हैं. 4 सीटें पहले से खाली थीं, इसके अलावा जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को वोट करने की अनुमति नहीं मिली है. चुनाव का सारा समीकरण अब राजा भैया, सुभासपा, निषाद पार्टी औऱ रालोद पर टिका हुआ है.
राज्यसभा चुनाव में किसे मिले कितने वोट, जानें
सुधांशु त्रिवेदी (बीजेपी)- 38 वोट
आरपीएन सिंह (बीजेपी)- 37
तेजवीर सिंह (बीजेपी)- 38 वोट
नवीन जैन (बीजेपी)- 38 वोट
साधना सिंह (बीजेपी)- 38 वोट
संगीता बलवंत (बीजेपी)- 38 वोट
अमरपाल मौर्य (बीजेपी)- 38 वोट
रामजी लाल (समाजवादी पार्टी)- 40 वोट
जया बच्चन (समाजवादी पार्टी)- 41
आलोक रंजन (समाजवादी पार्टी)- 19 वोट
पीएम मोदी के सेवा के कार्यों की जीत- नवीन जैन
राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जैन ने कहा, "यह पीएम मोदी के सेवा के कार्यों की जीत है. एक संदेश भेजा गया है कि आप और आपकी पार्टी लोगों की सेवा करेंगे तो आगे बढ़ेंगे. हम आज 8 जीते हैं और हम लोकसभा चुनाव में 80 जीतने का काम करेंगे."
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दी जीत की बधाई
यूपी में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत पीएम मोदी पर अटूट विश्वास का प्रमाण है और डबल-इंजन की भाजपा सरकार की जनसेवा एवं गरीब कल्याण की प्रभावशाली नीतियों की जीत है."
राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवारों को सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है और पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत पर बीजेपी के उम्मीदवारों को बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- "उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले बीजेपी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं."
सीएम योगी ने सम्मानित किए राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार
यूपी की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों को सम्मानित किया.