Rajya Sabha Election 2024: सपा से इन दो नेताओं का राज्यसभा जाना तय? बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते हैं अखिलेश यादव
UP Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए निर्वाचन से पहले बीजेपी ने सात प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं आज समाजवादी पार्टी भी अपनी लिस्ट जारी कर सकती है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा 7 सीटों पर नामों के एलान के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सोमवार को अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. माना जा रहा है कि जया बच्चन, समाजवादी पार्टी के कोटे से एक बार फिर राज्यसभा जा सकतीं हैं. जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को दोपहर समाजवादी पार्टी लखनऊ में राज्यसभा के अपने नामों को तय करेगी.
जया बच्चन के अलावा दूसरा नाम रामजीलाल सुमन का हो सकता है रामजीलाल सुमन पुराने समाजवादी पार्टी के नेता हैं संस्थापक सदस्यों में है और मुलायम सिंह के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल भी रहे हैं.
माना जा रहा है कि भाजपा ने कोई दलित चेहरा राज्यसभा के लिए नहीं दिया लेकिन समाजवादी पार्टी अपने तीन चेहरों में एक दलित चेहरा देने जा रही है जो रामजीलाल सुमन का हो सकता है.
क्या कहता है वोटों का गणित?
यूपी में 2 अप्रैल 2024 को राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसमें से बीजेपी के 9 और सपा की एक सांसद जया बच्चन शामिल हैं. फिलहाल यूपी विधानसभा में 403 में से 4 सीटें खाली हैं. ऐसे में 399 विधायक हैं. मौजूदा फॉर्मूले के तहत हर राज्यसभा सीट पर जीत के लिए पार्टियों को 37 मत चाहिए.
सपा के पास फिलहाल 108 विधायक हैं. अगर चुनाव की स्थिति आती है तो उसे 111 विधायकों का मत चाहिए. संभव है कि सपा को कांग्रेस का भी साथ मिल जाए तो कुल संख्या 110 तक पहुंच जाएगी. इसके बाद भी 1 वोट की कमी होगी. ऐसे में सपा तीन प्रत्याशी उतार सकती है. माना जा रहा है कि सपा राष्ट्रीय महासचिव सलीन शेरवानी या मैनपुरी से पूर्व सांसद रहे तेज प्रताप सिंह यादव को भी मैदान में उतार सकती है.