UP Rajya Sabha Election Result: यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कई विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर कहा है कि इन विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी सोच का समर्थन करते हुए अपने अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है. 


मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि जनप्रतिनिधि की जवाबदेही हमेशा अपनी जनता के प्रति होती है. जनता विकास चाहती है. इन विधायकों को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और विचारों वाली सरकारें ही विकास कर सकती हैं और विकास के जरिए वह अपनी जनता का दिल जीत सकते हैं. मंत्री अनिल राजभर ने इन विधायकों को बधाई दी है. साथ ही उनके फैसले का स्वागत भी किया है. 


'सपा के परिवारवाद से त्रस्त थे विधायक' 
अनिल राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग इसलिए भी की, क्योंकि वह अखिलेश यादव के परिवारवाद से त्रस्त हो चुके थे. अखिलेश यादव परिवारवाद से आगे सोचना ही नहीं चाहते हैं. वह हमेशा सक्रिय ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बजाय पूंजीपतियों और अपराधियों को संरक्षण देने व उन्हें बढ़ाने का काम करते हैं. अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में भी अपने परिवार के तीन सदस्यों को उम्मीदवार बनाया है.


मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की दोस्ती का भी लोकसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. दो लड़कों की जोड़ी पहले भी फेल हो चुकी है. अखिलेश और राहुल गांधी दोनों पुराने चावल जरूर हैं, लेकिन इन दोनों की दाल यूपी में गलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नेताओं के बारे में पार्टी हाईकमान ही फैसला करेगा.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi ASI Survey News: ज्ञानवापी परिसर में बचे तहखानों की भी ASI सर्वे की मांग, आज होगी कोर्ट में सुनवाई