By-Elections in UP:  यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होंगे. वहीं 26 जून को इसके नतीजे आएंगे. यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होंगे. वहीं 26 जून को इसके नतीजे आएंगे.


रामपुर की लोकसभी सीट आजम खान के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है. वहीं, लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव जीता था लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि दोनों नेता अब यूपी विधानसभा के सदस्य यानि विधायक हैं.


चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि उपचुनाव के लिए 30 मई को गेजेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं, नामांकिन की आखिरी तारीख 6 जून रखी गई है. 7 जून को नामांकनों की स्कूटनी की जाएगी और 9 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, 23 जून को वोटिंग होगी. वहीं, 26 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. उपचुनाव की ये पूरी प्रक्रिया 28 जून तक निपटा लेनी होगी.






इस स्थिति में छह महीने में चुनाव कराना होगा अनिवार्य


गौरतलब है कि कोई भी लोकसभा या विधानसभा सीट खाली होती है तो कानून के मुताबिक छह महीने में चुनाव कराना अनिवार्य हो जाता है.


ये भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: सपा से राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव का नाम भी फाइनल


Kapil Sibal Resigns: सपा से राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल, कांग्रेस से इस्तीफा देने की बताई ये वजह