UP Rampur Election 2022: आजम खां के वर्चस्व वाली रामपुर सीट पर क्या जीत पाएगी BJP? जानें भविष्यवाणी
UP Rampur Election 2022 Prediction: रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी आजम खां का वर्चस्व रहा है. वे यहां से 9 बार विधायक रह चुके हैं. क्या इसबार SP के इस अभेद्य किला पर BJP कब्ज़ा कर पायेगी? जानें भविष्यवाणी
![UP Rampur Election 2022: आजम खां के वर्चस्व वाली रामपुर सीट पर क्या जीत पाएगी BJP? जानें भविष्यवाणी UP Rampur Assembly Election 2022 Astrology Prediction- Who Will Win Rampur Constituency Chunav BJP Congress SP BSP UP Rampur Election 2022: आजम खां के वर्चस्व वाली रामपुर सीट पर क्या जीत पाएगी BJP? जानें भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/90e65b4ba279b72578ccfd28bcb401cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Rampur Assembly Election 2022 Prediction: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां और नेता विभिन्न स्थलों पर रैलियां और जनसभाएं आयोजित कर रहें हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 8 नवंबर को रामपुर जिले में रैली करने जा रहें है.
रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Constituency Seat) पर समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक सदस्य आजम खां का वर्चस्व रहा है. वे यहां से 9 बार विधायक रह चुके है. वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीम फात्मा ने भाजपा (BJP) के प्रत्याशी को पराजित कर जीत दर्ज की थी. वर्ष 2002 से लगातार सपा के प्रत्याशी आजम खां के कब्जे में रहने वाली रामपुर विधान सभा सीट (Rampur Constituency Seat) पर इस बार क्या भाजपा (BJP) जीत हासिल कर पायेगी? आइये जानें ज्योतिष की नजर से:-
UP Assembly Election 2022- रामपुर विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिष के अनुसार रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) तुला राशि के अंतर्गत आएगी. तुला राशि वाली रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) से मिथुन, कन्या, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातक चुनाव लड़े तो उनके लिए शुभ होगा. अगर पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों के चयन के समय उनकी राशियों पर विचार करें और उसके अनुसार टिकट का आवंटन करें, तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा पार्टियां तुला राशि के जातक पर विचार कर सकते हैं. तो आइये जानें इस राशि के प्रत्याशी के नाम किस अक्षर से प्रारंभ होंगें.
- मिथुन :– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कन्या :– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- तुला :– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- धनु :– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मकर :– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कुंभ :– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में रामपुर विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
रामपुर विधान सभा सीट (Rampur Assembly Seat) उत्तर प्रदेश की अति महत्वपूर्ण विधान सभा सीटों में से एक है. यहां से सपा के संस्थापक सदस्य आजम खां 9 बार विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव (UP Rampur Assembly Election 2017) में आजम खां ने भाजपा (BJP) के शिव बहादुर सक्सेना को करीब 45 हजार मतों से पराजित किया था. परंतु 2019 में आजम खां को सांसद चुन लिए जाने के कारण रिक्त हुई इस सीट के लिए 2019 में हुए उपचुनाव में आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीम फात्मा ने चुनाव जीत कर रामपुर सीट पर सपा का कब्ज़ा बरकरार रखा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से डॉ. तंजीम फात्मा (Dr. Tazeen Fatma) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के भारत भूषण (Bharat Bhushan) को 7716 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ें:-
(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)