Kanpur Dehat Jail: कानपुर देहात जेल में रेप के आरोपी की मौत, कैंसर ने ली कैदी की जान, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Kanpur Dehat Jail News: रेप मामले में कानपुर देहात जेल में सजा काट रहे कैदी की तबीयत बिगडने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जेल प्रशासन ने कैदी की तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टर से संपर्क साधा.
Kanpur Dehat Jail Today News: कानपुर देहात की जेल में रेप के आरोपी कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते कुछ ही पल में उसकी सांसे भी थम गई. कैंसर की बीमारी से ग्रसित कैदी की अचानक हालत खराब होने पर उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन ने कैदी की तबीयत बिगड़ते देख जेल में मौजूद डॉक्टर से संपर्क साधा, लेकिन कैंसर ने कैदी को अपनी गिरफ्त में ले चुका था और डॉक्टर उसको नहीं बचा सके, ऐसे में उसकी कैंसर की वजह से मौत हो गई.
एक साल पहले दुष्कर्म के मामले में कानपुर देहात की जेल में सजा काट रहे राजकुमार को कब कैंसर हो गया किसी को पता ही नही चला. जेल में बंद रहते वक्त कई बार उसकी तबीयत खराब हुई लेकिन सही तरह से डायग्नोज न हो पाने के चलते उसकी बीमारी अंदर ही अंदर नासूर बनती चली गई. कुछ समय बीता और जब राजकुमार का आए दिन सेहत खराब होने लगी तो पता चला कि उसे कैंसर है, जिसके लिए उसका इलाज कानपुर के सरकारी कैंसर हॉस्पिटल में कराया जा रहा था और कल रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उसको उसको डॉक्टर से दिखाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जेल में बंद कैदी की मौत
जेल प्रशासन की ओर से मृतक कैदी कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है और उसकी मौत की खबर परिजनों को भी दे दी गई है. परिजनों में मौत की खबर से कोहराम मच गया है. जेल में बंद कैदी राजकुमार को जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर निशांत पाठक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जेल की ओर से मृत कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र के एक निवासी जिसका नाम राजकुमार था, वह रेप के मामले में कानपुर देहात जेल में बंद था. वह अपनी सजा काट रहा था. इस बीच उसको कैंसर हो गया, लेकिन किसी को इस बीमारी के बारे में पता नहीं चला. आज उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Meerut Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने फिर बदला उम्मीदवार, अतुल प्रधान बोले- 'अखिलेश का फैसला...'