Kanpur News: कानपुर में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जिनके हितग्राहियों के हाथ नहीं हैं और अंगूठे के निशान मशीन में नहीं दिखाई देते हैं उनको भी आसानी से राशम मिल सकेगा. ऐसे राशन कार्ड धारकों को मोबाइल ओटीपी के जरिये राशन मिल पाएगा. इसके लिए ई पॉश मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कानपुर में जल्द ये व्यवस्था शुरू होने वाली है. 


जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कई राशन कार्ड धारक ऐसे भी हैं जो राशन लेने के लिए आते हैं और उंगली न लगने की समस्या से जूझ रहे हैं. अब इस समस्या को दूर करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है. इस व्यवस्था के शुरू होने से राशन धारकों को आसानी से राशन मिल सकेगा और वे अपनी भूख मिटा सकेंगे. जिला अपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, अब राशन धारक को अपना मोबाइल नंबर जिलापूर्ति अधिकारी के कार्यालय के साथ राशन की दुकान पर रजिस्टर कराना होगा. जिससे जब वो राशन लेने जाएंगे तो उन्हे अपना वह नंबर बताना होगा जो रजिस्टर्ड होगा.


ओटीपी के जरिये मिलेगा राशन
जब राशन दुकानदार जब व्यक्ति के द्वारा बताए गए नंबर को ई पॉश मशीन में डालेगा को उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. जिसे बताने पर राशन दुकान संचालक उस व्यक्ति को राशन दे देगा. राशन दुकान संचालक राशन धारक द्वारा बताए गए ओटीपी को ई पॉश मशीन में दर्ज कर लेगा. आपको बता दें कि कानपुर जिले में 8 लाख राशन कार्ड धारक मौजूद हैं जो अलग अलग कंट्रोल से राशन लेते हैं. जिसमे से अंत्योदय और ग्रहस्ती कार्ड धारक भी शामिल है. लगभग 7 हजार ऐसे कार्ड धारक हैं जो अभी ओटीपी के माध्यम से राशन ले रहे हैं. वहीं शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार ऐसे लोगों को ओटीपी में जरिए राशन वितरण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: भूस्खलन के बाद फंसे 46 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू, CM धामी ने की टीम की सराहना