लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अधिकारी ने बताया कि यूपी में आज सर्वाधिक 27426 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 103 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या राज्य में 7,93,720 हो गई है. वहीं अब तक 9,583 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 20,510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,439 नये मामले सामने आए थे.


इससे पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज सबसे अधिक प्रभावित हैं.


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आज घोषणा की कि पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्‍क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.


राज्‍य सरकार ने सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. केवल स्वच्छता संबंधी और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी.


सरकारी बयान के अनुसार, अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए.


क्या किसी राज्य ने ट्रेनों का संचालन बंद करने के लिए कहा है? रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दी ये जानकारी