UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है,अगर बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना के कुल 14,765 नए मामले सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं, राजधानी लखनऊ में अब गौतमबुद्धनगर से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. अगर एक्टिव केस की बात की जाए 15 ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस 1000 के पार हैं, उनमें से गौतमबुद्धनगर और लखनऊ में तो सक्रिय मामले 10 हजार के पार हो गए हैं.
किन जिलों में लगेगा प्रतिबंध
देश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार हैं, ऐसे में इन जिलों में अब सरकार के जारी दिशा निर्देशों के हिसाब से प्रतिबंध लग चुके हैं और जो नए जिले उनमें शामिल हैं उनमें ये प्रतिबंध लगाए जायेंगे, वो जिले हैं आगरा,अलीगढ़ ,बरेली, बुलंदशहर,गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा मेरठ, मुरादाबाद ,मुजफ्फरनगर ,प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी
क्या होंगे प्रतिबंध
इन जिलों में धार्मिक स्थानों, चिड़ियाघर, म्यूजियम आदि में कोविड हेल्प डेस्क बनाए जायेंगे, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम बंद रहेंगे, रेस्टोरेंट, होटल ,फूड ज्वाइंट और सिनेमा घर 50 फीसदी की क्षमता से चलाए जाएंगे.
किस जिले का क्या है हाल
प्रदेश में 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं. लखनऊ में 2213 नए मामले सामने आए हैं, 137 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए है, वहीं एक्टिव मामले 10,241 तक पहुंच गए हैं, दूसरे नंबर पर है गाजियाबाद जहां बीते 24 घंटे में 1678 नए मामले सामने आए हैं, और 163 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिले में कोरोना के 9179 सक्रिय मामले हैं, तीसरे नम्बर पर है गौतमबुद्धनगर जहां कोरोना के 1626 नए मामले सामने आए हैं, 207 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और सक्रिय मामले 10,717 तक पहुंच गए हैं. चौथे नंबर पर है मेरठ जहां 1197 नए मामले सामने आए,113 लोग स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामले 6681 तक पहुंच गए हैं. आगरा में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है, जिले में 616 नए मामले सामने आए है और एक्टिव केस 2605 हैं.
अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में बीते 24 घंटों में 14765 नए मामले सामने आए हैं वही 1062 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, इसके साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है इन 6 मौतों में से दो हरदोई में हुई, एक जौनपुर, एक कानपुर नगर, एक लखीमपुरी खीरी और एक पीलीभीत में हुई, वहीं प्रदेश में अब सक्रिय मामले 71,022 हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें :
UP Election: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! आधिकारिक एलान का इंतजार