सुपरटेक को UP RERA का नोटिस, पूछा- क्यों ना रद्द कर दिया जाए सुपरनोवा प्रोजेक्ट?
सुपरटेक समूह ने कहा है कि उसे फरवरी में रेरा का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ. कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम योजना का पुन: मान्यीकृत नक्शा सौंपने में देरी के लिये लॉकडाउन संबंधी कारण बताया है.
![सुपरटेक को UP RERA का नोटिस, पूछा- क्यों ना रद्द कर दिया जाए सुपरनोवा प्रोजेक्ट? UP RERA issues notice to supertech for its project सुपरटेक को UP RERA का नोटिस, पूछा- क्यों ना रद्द कर दिया जाए सुपरनोवा प्रोजेक्ट?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03083327/Supernova.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. उत्तर प्रदेश रीयल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (उ.प्र.रेरा) ने बुधवार को रीयल्टी कंपनी सुपरटेक को नोटिस जारी किया है. रेरा ने नोटिस में पूछा है कि उसकी सुपरनोवा परियोजना का नये सिरे से वैध कराया गया नक्शा नहीं सौंपे जाने पर क्यों न उसकी परियोजना का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाये?
वहीं, नोटिस को लेकर सुपरटेक की तरफ से सफाई भी आ गई है. सुपरटेक समूह ने कहा है कि उसे फरवरी में रेरा का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ. कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम योजना का पुन: मान्यीकृत नक्शा सौंपने में देरी के लिये लॉकडाउन संबंधी कारण बताया है.
"6 महीने में नक्शा सौंपना था" प्राधिकरण ने कहा है कि डेवलपर को रेरा कानून की धारा 7 के तहत यह नोटिस जारी किया गया है. उसकी नोएडा स्थिति सुपरनोवा फेज- चार का पंजीकरण वापस लिये जाने के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया है. प्राधिकरण ने कहा है कि सुपरटेक के चेयरपर्सन आर के अरोड़ा के आश्वासन के बाद परियोजना का सशर्त पंजीकरण किया गया था. अरोड़ा ने 6 महीने के अंदर परियोजना का पुन: मान्य नक्शा सौंपने का वादा किया था।
"प्रमोटर के जवाब मिलने के बाद होगा फैसला" रेरा के सचिव अबरार अहमद के हस्ताक्षर के साथ जारी बयान में कहा गया है, ‘‘परियोजना के प्रवर्तक ने प्राधिकरण के नोटिस का जवाब नहीं दिया है।’’
प्राधिकरण ने कहा है कि इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रवर्तक का जवाब मिलने के बाद लिया जायेगा. सुपरटेक से जब संपर्क किया गया तो समूह ने दावा किया कि उसे फरवरी महीने में कोई नोटिस नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:
देर रात जेल से रिहा हुए डॉक्टर कफील खान, कहा- लोगों की सेवा के लिए यूपी सरकार वापस दे नौकरी
मथुरा: खेत में निर्वस्त्र मिला मासूम बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)