UP News: फिरोजाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ अपराधी
Firozabad में पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली भी लगी.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमर सिंह से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें अपने बचाव में पुलिस ने बदमाश पर पलटकर फायर किया जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. बता दें कि वह 15 मुकदमों में वांछित चल रहा था. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
'पुलिस ने अपनी सुरक्षा में किया फायर'
बदमाश जेल के अंदर हों, उसी के चलते फिरोजाबाद के थाना लाइन पर पुलिस, सर्विलांस की टीम और एसओजी की टीम को सूचना मिली कि 15 मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश अमर सिंह थाना लाइनपार क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है. तभी पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश अमर सिंह ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस ने बचते हुए अपनी जान की सुरक्षा के लिए बदमाश पर फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लग गई और वही मोटरसाइकिल से जमीन पर गिर गया तभी वहां पुलिस ने पहुंचकर बदमाश को पकड़ लिया और उसे उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर ले आई जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
सीओ सदर ने बताई ये बात
वही बदमाश अमर सिंह की बात करें इस पर 15 मुकदमे है जिनमें यह वांछित चल रहा था. सीओ सदर हीरा लाल कनौजिया ने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्र में पुलिस की बदमाश अमर सिंह से मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश की गिरफ्तारी हुई है. बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर में लाया गया. वहीं इस बदमाश पर 15 हजार रुपए का इनाम था और यह 15 मुकदमों में वांछित चल रहा था.