Russia Ukraine Conflict: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूक्रेन में रूस की बमबारी के दौरान भारतीय छात्र की मौत पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया है. चौधरी ने केंद्र सरकार से युद्ध क्षेत्र में फंसे अन्य भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द निकालने का भी अनुरोध किया है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष में एक भारतीय की हुई मौत
इससे पहले मंगलवार सुबह हावेरी जिले के चलगेरी के मूल निवासी नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की यूक्रेन के खारकीव शहर में मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में पहली बार किसी भारतीय की मौत हुई है.
जयंत चौधरी ने किया ट्वीट
चौधरी ने ट्वीट किया कि ‘‘नवीन शेखरप्पा के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. भारत सरकार को युद्ध क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी प्रयास करने की आवश्यकता है.’’ इससे पहले सुबह उन्होंने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में घबराए हुए रालोद के एक कार्यकर्ता की वीडियो क्लिप साझा की थी जिसमें वह अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं जो कई अन्य भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन में चोप सीमा से चार किलोमीटर दूर फंसी हुई थी. रालोद प्रमुख ने सोमवार को ट्वीट किया था कि ‘‘कड़वी सच्चाई यह है कि यूक्रेन और विशेषकर पोलैंड सीमा पर फंसे छात्र भारत के दोहरे रुख और भारत सरकार की दूरदर्शिता और तैयारियों की कमी का हर्जाना भर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें-