UPPSC Ro ARO Paper Leak News: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और ए आरओ की भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई है. पेपर लीक के मामले में परीक्षा निरस्त किए जाने और परीक्षा नियंत्रक को हटाए जाने के बाद आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है.
यूपी लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई कराई है. एफआईआर प्रयागराज के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया.
एफआईआर में कहा गया है कि 11 फरवरी को परीक्षा शुरू होने से पहले दो सीरीज के कुछ सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. एफआईआर आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 व उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 3/9, 4 और 10 के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत दर्ज कराई गई.
पेपर किया गया था रद्द
दरअसल, बीते दिनों पेपर लीक होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद इस पेपर को रद्द कर दिया गया था. इसी जानकारी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी.'
सीएम योगी ने पेपर लीक मामले में कड़ा एक्शन लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को पूरे जीवन जेल में रहना होगा. आरोपियों के बाप-दादा की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. किसी को भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
UP में मौसम की मार से बेहाल किसानों के लिए अच्छी, एक्शन में योगी सरकार, दिए ये निर्देश