UP RO-ARO परीक्षा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये सख्त आदेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दिए
![UP RO-ARO परीक्षा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये सख्त आदेश UP RO ARO Paper leak Yogi government' big decision on UP RO-ARO exam gave these strict orders UP RO-ARO परीक्षा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये सख्त आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/451ed65fdff3f8158e66a88b33b8220f1707117819141899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP R0-ARO Paper Leak Issue: उत्तर प्रदेश में बीते रविवार को संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए गए हैं. योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. आयोग की कमेटी और एसटीएफ जांच करेगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं. अभ्यर्थियों के द्वारा पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.
अभ्यर्थियों ने बीते रविवार को प्रदेश भर में हुई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में पेपर लीक का दावा किया था. अभ्यर्थियों के दावे को लेकर आयोग जांच करेगा. अभ्यर्थियों के द्वारा की गई पेपर लीक की शिकायत की upstf भी जांच करेगी. साथ ही आयोग ने एसटीएफ से जांच करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.
यूपी में अजीब-ओ-गरीब मामला, चलती ट्रेन में सांप दिखाकर लूट लिए नगदी और सामान, यात्रियों को मारा
UPPSC ने दिए ये आदेश
यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि आर०ओ० / ए०आर०ओ० (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के सन्दर्भ में कतिपय समाचार पत्रों में कुछ खबरें प्रकाशित हुई हैं. उपरोक्त को दृष्टिगत रखकर आयोग ने इस पूरी परीक्षा की जाँच हेतु एक आन्तरिक समिति का गठन किया है और साथ ही साथ आर०ओ०/ए०आर०ओ० (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के सारे बिन्दुओं पर एस०टी०एफ० से जाँच कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिये शासन को अनुशंसा की गयी है. जांचोंपरान्त परीक्षा की शुचिता को दृष्टिगत रखकर आयोग द्वारा उचित निर्णय लिया जायेगा.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी यह मुद्दा उठाया था. सपा नेता ने कहा था- उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया. यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)