RO-ARO भर्ती परीक्षा पर भी जल्द फैसला लेगी योगी सरकार, शिकायतों की जांच हुई शुरू
UP News: यूपी में RO-ARO पेपर को रद्द करने की मांग को यूपीपीएससी द्वारा मान लिया गया हैं. उन्होंने आवेदन जारी कर लोगों के शिकायतों को साक्ष्यों सहित विभाग के ई-मेल में भेज सकता हैं.
UP RO-ARO Exam: उत्तर प्रदेश में आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगया जा रहा है. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने फिर से पेपर कराने की मांग उठाई गई. वहीं अब इस मांग को लेकर यूपीपीएससी ने आवेदन जारी कर लोगों से शिकायतों को साक्ष्यों सहित विभाग के ई-मेल में भेजने को कहा है. इसके साथ ही जांच भी शरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी. परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा आरोप लगाए जा रहे थे कि पेपर को लीक किया गया था. जिसके बाद से कई दिनों अभ्यर्थी सड़कों पर प्रर्दशन कर रहे थे. उन्होंने यूपीपीएससी कार्यालय का घेराव भी किया था. लगातार अभियर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने 24 जनवरी को परीक्षा को रद्द करने की मांग को मान लिया हैं. कार्मिक विभाग ने बीते 11 फरवरी को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने एक लेटर जारी कर लोगों से पेपर संबंधी आप्तियों को सबूत के साथ मांगा है.
बता दें कि 11 फरवरी को हुए इस परीक्षा के बाद से ही लगातार अभ्यार्थियों द्वारा लोक सेवा आयोग के खिलाफ धरना प्रर्दशन कर रहे थे. धरने को बढ़ता देख आयोग द्वारा परीक्षा को रद्द कर दिया है. शासन ने अभ्यर्थियों से पेपर संबंधी आपत्तियों को सुबूत के साथ मांगा है. शिकायत दर्ज कराने वाले को अपना नाम पता के साथ साक्ष्य भेजने होंगे. 27 फरवरी तक अभ्यर्थी शासन के द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी secyappoint@nic.in पर आपत्ति मांगी हैं. परीक्षा की सुचिता को बरकरार रखने के लिए शासन ने पेपर लीक संबंधी आरोपों को लेकर परीक्षण शुरू कर दिया हैं.
प्रशासन ने आवेदन कर मांगा जवाब
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षी अधिकारी परीक्षा 2023 के संबंध में शासन को संज्ञान में लाए गए तथ्यों एवं शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए. सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचित को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता साक्ष्यों सहित कर्मिक तथा नियुक्ति विभाग के ई- मेल आई. डी secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: शराबी हुड़दंगियों से परेशान हुआ 5 साल का मासूम, हाईकोर्ट से मांगी मदद, जनहित याचिका दाखिल