UP Road Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल
UP Road Accident: मानिकपुर थानाध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि सभी घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लखनऊ ले जाया गया है.
![UP Road Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल UP Road Accident former minister Sidharth Nath Singh convoy Met With Accident five injured including driver and security UP Road Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/a3996c0d8b4b29662880a6f4d7e7d3461687746926194211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddharth Nath Singh Road Accident: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुए हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. हादसा कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ. रविवार की सुबह पूर्व मंत्री और विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे. हाईवे पर विधायक के काफिले में शामिल बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो चालक समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल होनेवाले सुरक्षाकर्मियों में बोलेरो चालक 32 वर्षीय विपिन दीक्षित, 29 वर्षीय विनीत रावत, 37 वर्षीय पदमेश कुमार, 56 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप सिंह और 25 वर्षीय अनिकेत सिंह सेंगर शामिल हैं.
कुत्ते को बचाने के फेर में 5 सुरक्षाकर्मी घायल
मानिकपुर थानाध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि सभी घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लखनऊ ले जाया गया है. प्रयागराज से लखनऊ जाते समय मानिकपुर के रहमत अली के पुरवा में हादसा हुआ. विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में शामिल बोलेरो राजमार्ग से गुजर रही थी. अचानक कुत्ते के आने से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. कुत्ते को बचाने के चक्कर में बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई.
पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल बोलेरो पलटी
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. पूर्व मंत्री काे काफिले में शामिल अन्य वाहन भी रुक गया. मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने गाड़ी में फंसे सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी मानिकपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कालाकांकर सीएचसी के डॉक्टरों से कराया. प्राथमिक इलाज के बाद पांचों घायलों को लखनऊ रवाना कर दिया गया. मानिकपुर थानाध्यक्ष मनीष पांडेय के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल जाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)