Agra Accident News: आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आज रविवार (3 मार्च) को सड़क हादसा हो गया. यहां चलते हुए ट्रक में पिकअप गाड़ी पीछे से जा घुसी. रोड पर चलते हुए ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर पिकअप गाड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसके चलते सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सड़क हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने भागकर हादसे में घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाले.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पिकअप गाड़ी सवार सभी लोग शोक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी सवार सभी लोग राजस्थान के डिंग निवासी हैं. जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां शोक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में चल हुए ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पिकअप गाड़ी ट्रक में जा घुसी और सड़क हादसा हो गया.


हादसे में दर्जन लोग घायल


आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक के पीछे पिकअप गाड़ी टकरा गई. इस सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोग मौके पर भागकर पहुंच गए और घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस में राहत बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.


आगरा में दो वाहनों की टक्कर में वैन के उड़े परखच्चे


बता दें कि आज ही 3 मार्च को भी आगरा में एक और सड़क हादसा हुआ, जहां आगरा यमुना एक्सप्रेस पर एक तेज रफ्तार कार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें छह लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटते हुए काफी दूर तक एक्सप्रेसवे पर घिसटती हुई चली गई.


दो वाहनों के बीच हुए दर्दनाक टक्कर में वैन में सवार चार महिलाएं समेत दो लोग कार के अंदर फंस गए. एक्सप्रेसवे के किनारे पलटी कार के अंदर फंसे लोगों के शोर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर सभी घायलों को निकाले और पुलिस को सूचना दी.  


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश आदव को बताया अंहकारी, सपा के चुनावी आंकड़े पेश कर साधा निशाना