(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में पिछले साल के मुकाबले सड़क हादसों की संख्या बढ़ी, ये 3 शहर सबसे आगे, देखें पूरी लिस्ट
UP Road Accident: आकंड़ों के मुताबिक यूपी में इस साल जनवरी से सितंबर महीने के बीच 32873 सड़क हादसे हो चुके हैं जबकि पिछले साल 2023 में ये आंकड़ा 32684 तक था.
UP Road Accident: दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के खत्म होने के बाद लोग अब वापस लौटने लगे हैं. ऐसे में सड़कों पर लोगों का आवागमन भी बढ़ है. इस बीच परिवहन विभाग ने सड़क हादसों के आंकड़े जारी किए हैं जिससे परेशान करने वाला खुलासा हुआ है. सड़क पर ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नही हो रही है, जिसके चलते सड़क हादसे और उनमें जान गंवाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस लिस्ट में लखीमपुर खीरी सबसे ऊपर है और दूसरे नंबर राजधानी लखनऊ है.
आंकड़ों के मुताबिक़ लखीमपुर खीरी में 57 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं बढ़ीं हैं, जबकि लखनऊ की स्थित भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है. यहां पहले के मुकाबले में 122 अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं 115 के साथ आगरा तीसरे नंबर है. इसकी वजह है कि लोग मौका पाते ही वाहनों की रफ़्तार बढ़ाने का अवसर नहीं छोड़ते. चाहे पॉलिटेक्निक चौराहे, अवध चौराहा, सीतापुर, कैसरबाग जैसी भीड़भाड़ वाली जगह हो वहां भी हादसे हो रहे हैं.
पहले के मुकाबले बढ़ी हादसों की संख्या
लखनऊ की बात करें तो जनवरी से सितंबर माह के बीच 1207 हादसे हो चुके हैं जबकि पिछली बार ये संख्या 1085 थी. मृतकों की संख्या पिछली बार 418 के मुकाबले 421 तक पहुंच गई और घायलों की संख्या 738 से बढ़कर 852 तक पहुंच गई है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों का भी यही हाल है. परिवहन विभाग के मुताबिक इस साल 189 ज्यादा हादसे हुए हैं.
आकंड़ों के मुताबिक यूपी में इस साल जनवरी से सितंबर महीने के बीच 32873 सड़क हादसे हो चुके हैं जबकि पिछले साल 2023 में ये आंकड़ा 32684 तक था. हालांकि इस बार इन हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी ज़रूर आई है. पिछले साल जहां 17403 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई तो वहीं इस बार ये आंकड़ा घटकर 17162 तक रह गया.
यूपी के अन्य जिलों में भी कुछ ऊपर नीचे इसी तरह की तस्वीर सामने आई है, इनमें वाराणसी, बरेली गोरखपुर, अलीगढ़ और कुशीनगर में घटनाओं में कमी आई तो वहीं अमेठी, गोंडा, उन्नाव, बाराबंकी, सुल्तानपुर और श्रावस्ती जैसी जगहों पर इन घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की इस केस में बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश