Agra News Today: आगरा में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक मैक्स पिकअप गाड़ी और बस में टक्कर हो गई. जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.


दरअसल, यह घटना आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर हुई. यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब जूता फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक मैक्स पिकअप गाड़ी से लौट रहे थे. इसी दौरान मैक्स पिकअप की यात्रियों से बस से टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. 


घायलों का जारी है इलाज
पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मैक्स पिकअप और बस में भीषण टक्कर के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. देर रात्रि हुए हादसे में अब तक तीन लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.


इस भीषण सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को क्षतिग्रस्त वाहनों से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी हुई है.


घना कोहरा बना जानलेवा
सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाइवे जाम करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझबुझा कर हाईवे से जाम खुलवाया. मृतकों में दो लोग आगरा निवासी हैं, जबकि एक मैनपुरी निवासी है. 


सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है. थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बाईपास हाईवे पर देर रात हुए सड़क हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. घने कोहरे की से विजिबिलिटि काफी कम हो गई थी. 


पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में एसीपी किरावली गौरव सिंह ने बताया कि देर रात हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से 20 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ये भी पढ़ें: महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की धूम, सैकड़ों श्रद्धालुओं को फ्री में बांटते हैं आस्था और मिठास