Kushinagar Road Accident News: यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पटरी मार्ग के पास करीब तीन बजे शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. हादसा इतना भैयंकर था कि बाइक चला रहे दोनों दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दोनों बाइक पर पीछे बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए. तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. तीनों घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत्यु शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


कुशीनगर में दो बाइको के टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,  जिसको डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया. पडरौना कोतवाली के मिश्रौली विश्राम पट्टी निवासी सर्वेश पुत्र भोला उम्र 22 वर्ष और सोहरौना निवासी, संदेश उम्र 22 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर मुख्य पश्चिमी गणनत नहर मार्ग से कहीं से अपने गांव वापस लौट रहे थे. अभी सौआडिह रेगुलेटर से कुछ ही दूर पश्चिम पहुंचे थे इसी दौरान मिश्रौली की ओर से एक बाइक पर तीन युवक परदेसी पुत्र नागेश्वर उम्र 24 वर्ष रमाकांत उम्र 22 वर्ष निवासी धुआटिकर थाना रामकोला और महाराजगंज जिले के भूमि निवासी बैजनाथ उम्र 22 वर्ष पडरौना की ओर से आ रहे थे.


दो बाइक आपस में भिड़ीं 


कुशीनगर के रेगुलेटर के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मिश्रौली विश्राम पट्टी निवासी सर्वेश और रामकोला थाने के गांव धुंआ टिकर का निवासी परदेसी की घटनास्थल पर मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई थी कि मृत्यु का शव छत विक्षत हो गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद उनकी पहचान हो सका. दोनों युवक अपनी अपनी बाइक चला रहे थे, जबकि पीछे बैठे संदेश, रमाकांत एवं बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायलों की हालत नाजुक 


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरम पूरा करते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत नाजुक देखते मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. कुशीनगर में लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है.


ये भी पढ़ें: Budaun News: बदायूं डबल मर्डर केस में एनकाउंटर पर शिवपाल सिंह यादव ने उठाए सवाल, पूछा- अब कैसे होगा खुलासा?