CM योगी आदित्यनाथ करेंगे 5 जनवरी को मुंंबई से रोड शो की शुरुआत, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की समीक्षा बैठक
UP News: पांच जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मुंबई से घरेलू रोड शो शुरू होगा. इसके बाद प्रमुख उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों के साथ बैठक होगी.
![CM योगी आदित्यनाथ करेंगे 5 जनवरी को मुंंबई से रोड शो की शुरुआत, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की समीक्षा बैठक UP Road show under leadership of CM Yogi Adityanath will start from Mumbai on January 5 Nand Gopal Gupta Nandi ann CM योगी आदित्यनाथ करेंगे 5 जनवरी को मुंंबई से रोड शो की शुरुआत, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की समीक्षा बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/22e713764339544055b00fb075697fa61672558618179449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में पांच जनवरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के नौ प्रमुख शहरों में घरेलू रोड शो की शुरूआत होने जा रही है. जिसकी तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने आज अपने सरकारी आवास 6 कालीदास मार्ग पर समीक्षा बैठक की. पांच जनवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुम्बई से घरेलू रोड शो शुरू होगा.
मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी,स्टाम्प और न्याय शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ ही मुख्य सचिव,आईआईडीसी और अन्य अधिकारीगण शामिल होंगे. इस बैठक में रोड शो के आयोजन और औद्योगिक घरानों से वार्ता आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
पांच जनवरी को होगा रोड शो
पांच जनवरी को मुम्बई में आयोजित रोड शो की शुरूआत बैंकर्स और फिनटेक प्लेयर्स के साथ ब्रेकफास्ट से होगी. ब्रेकफास्ट के बाद प्रमुख उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों के साथ 20-20 मिनट की अलग-अलग बैठक होगी.जिसमें आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अम्बानी जी, पिरामल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन अजय कुमार पिरामल, टोरंट पॉवर के एमडी जिनल मेहता और हीरानन्दानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानन्दानी शामिल रहेंगे. दोपहर में 12 से दो बजे तक मुम्बई में रोड शो होगा.
प्रमुख बिजनेसमैनों के साथ भी होगी बैठक
पांच जनवरी को होने वाली इस बैठक में टॉटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जी, पारले एग्रो के चेयरमैन प्रकाश चौहान और एमडी शॉओना चौहान शामिल होंगे. साथ ही हिन्दुजा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन अशोक पी हिन्दुजा, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल, अडानी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड के सीईओ करन अडानी, वोकचार्ट के चेयरपर्सन हबील एफ खोराकीवाला, इंडियन मर्चेंट चौम्बर्स के प्रेसीडेंट अनन्त सिंघानिया शामिल रहेंगे. इसके अलावा कोकिलाबेन धीरू भाई अम्बानी हॉस्पीटल के डॉक्टर तुषार मोतीवाला, हिन्दुस्तान यूनिवर लिमिटेड के सीईओ और एमडी संजीव मेहता के साथ भी बैठक होगी.उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पांच जनवरी की शाम को फिल्म एक्टर्स और प्रोड्यूसर के साथ बैठक होगी. जिसके जरिये सभी को उत्तर प्रदेश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
UP Politics: 2024 के लिए शिवपाल सिंह यादव को क्या मिली है जिम्मेदारी? खुद दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)