Aligarh News: अलीगढ़ में दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, रोडवेज परिवहन ने विशेष तैयारियां की हैं. रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 150 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. ये अतिरिक्त बसें मुख्यतः उन मार्गों पर चलाई जाएंगी, जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है. इससे न केवल लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी, बल्कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी. 


रोडवेज के इस कदम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है, जिससे वे अपने त्योहार को खुशी और शांति से मना सकें. दीपावली के अलावा छठ पर्व के लिए भी रोडवेज ने कुछ खास योजनाएं बनाई हैं. 13 दिन की एक विशेष प्रोत्साहन स्कीम लागू की गई है, जिसके तहत 300 किमी से अधिक यात्रा पर प्रति किलोमीटर 55 पैसे की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.


फैसले से रोडवेज कर्मचारियों में उत्साह
इस स्कीम का लाभ उन बस चालकों और कर्मचारियों को मिलेगा जो लंबे मार्गों पर यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगे. इस निर्णय से रोडवेज कर्मचारियों में भी उत्साह है, क्योंकि अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि से उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त होगी. इसके साथ ही, इससे सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा क्योंकि कर्मचारी बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित होंगे. यात्रियों में इस व्यवस्था को लेकर खुशी और संतोष है.


दीपावली और छठ पर्व के समय, लोग अपने घरों को लौटना चाहते हैं ताकि वे अपने परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिता सकें. इस तरह की योजनाएं यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होती हैं.रोडवेज की इस पहल की सराहना की जा रही है और इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है. इस व्यवस्था से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रोडवेज की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.


कंडक्टर-ड्राइवर की लगी 24 घंटे की ड्यूटी
आरएम अलीगढ़ सतेंद्र वर्मा ने बताया कि, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अलीगढ में 13 दिन लगातार 150 से ज्यादा बस परिवहन विभाग के द्वारा चलाई जाएगी. जिसका सीधा फायदा सवारियों को मिलेगा. कंडक्टर और ड्राइवर की 24 घण्टे ड्यूटी लगाई गई है. छठ पर्व तक यह बसें चलाने का प्रस्ताव दिया गया है. जिसको छठ पर्व तक भव्य तरीके से चलाया जाएगा. अतिरिक्त बसों को लेकर सवारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके लिए लगातार अलग-अलग रूटों पर बसों की बढ़ोत्तरी की गई है.


ये भी पढे़ं: 10 लाख में हुई थी मर्डर की डील, पुलिस ने हत्याकांड से पहले ही तीन बदमाशों किए गिरफ्तार