UP News: भारत के सबसे बड़े त्यौहारों में शुमार होली आने में अब चंद दिन ही शेष हैं. ऐसे में अपने घर या रिश्तेदारों के यहां आने- जाने वाले लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है. रेलवे स्टेशनों और बस डिपो में काफी भीड़ देखी जा रही है. परिवहन के संसाधन कम पड़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए उत्तर प्रदेश खासकर परिवहन निगम बरेली रीजन ने विशेष उपाय किए हैं और इसने अपनी सारी बसों को ऑन रोड कर दिया है.


बढ़ाईं 120 बसें, मेंटेनेंस के नाम पर खड़ी नहीं रहेंगी बसें 


बरेली से खासकर दिल्ली. आगरा, कानपुर, लखनऊ, बदायूं, हल्द्वानी, मिलक, बिलासपुर, शाहजहांपुर, बीसलपुर निगोही, फर्रुखाबाद जैतीीपुर, पीलीभीत, पूरनपुर आदि रूटों पर 579 बसें चलती हैंं. जानकारी के अनुसार, आम दिनों में इनमें से करीब 120 बसें हमेशा मेंटेनेंस के नाम पर खड़ी रहती हैं. हफ्ते भर के मेंटेनेंस के बाद जब ये रोड पर आती हैं तो दूसरी बसें मेंटेनेंस में चली जाती हैं. अब जब होली का त्यौहार है और यात्री बसों के की कमी के कारण परेशान हो रहे हैं ऐसे में परिवहन निगम के अधिकारियों एक अच्छा निर्णय लिया है.


3 से 12 मार्च तक सारी बसें रहेंगी ऑन रोड


अधिकारियों ने परिवहन निगम की बसों की गुरुवार को मेंटेनेंस रिपोर्ट की जांच की. उसके बाद निर्णय लिया कि 3 से 12 मार्च तक जितनी भी बसें हैं सारी की सारी ऑन रोड रोड रहेंगी और वे नियमित रूप से संचालित होंगी. दूसरे शब्दों में कहें तो मेंटेनेंस के नाम पर अब कोई भी बस खड़ी नहीं रहेगी. बरेली रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी का कहना है कि बसों की कमी बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी और त्यौहार के दिनों में बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं.


दिल्ली रूट पर बसों के फेरे बढ़े 


अगर एक रूट पर 20-25 यात्री भी होंगे तो उनके लिए तुरंत एक बस रवाना कर दी जाएगी. होली के अवसर पर दिल्ली से घर जाने वाले लोगों की संख्या बहुत बढ़ जाती है  दिल्ली- हल्द्वानी- लखनऊ रोड पर 55 बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. जो बस दिन में एक बार जाती थी वह अब 24 घंटे में दो चक्कर लगाएगी. वर्कशॉप में अलग से मेकेनिकल टीम तैनात की गई है जो किसी भी बस में खराबी आने की स्थिति में उसको तत्काल देखकर दुरुस्त करेगी.


ये भी पढ़ें :-Holi 2023: यूपी में होली पर नहीं बजेंगे ये गाने, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, त्योहारों को लेकर गाइडलाइन जारी