Kaushambi Accident: कौशांबी में स्कूल वैन को रोडवेज बस ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 10 बच्चे घायल
Kaushambi Road Accident: हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्कूल वैन से बच्चों को निकालकर मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा. 8 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
UP Road Accident: कौशांबी (Kaushambi) में आज (शनिवार) बच्चों से भरी स्कूल वैन (School Van) को तेज रफ्तार रोडवेज की बस (Roadways Bus) ने जोरदार टक्कर मार दी. रोडवेज बस की टक्कर लगने से स्कूल वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर बच्चों में चीख-पुकार मच गई. संदीपन घाट के थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 जीटी रोड स्थित सकाढ़ा मोड़ पर आज लगभग डेढ़ बजे कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मूरतगंज के स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दी.
रोडवेज बस ने स्कूल वैन को मारी जोरदार टक्कर
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर बच्चों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्कूल वैन से बच्चों को निकालकर इलाज के लिए मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा. उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल आठ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद गौस और अब्दुल नामक दो बच्चों को गंभीर हालत में डॉक्टर ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
8 घायल बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी
उन्होंने कहा कि रोडवेज बस चालक मौके से भाग गया. रोडवेज बस और स्कूल वैन में टक्कर लगने की वजह से थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूल वैन को रास्ते से किनारे हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की. पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है.