UP Roadways Bus Fare: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को आने वाला है. इससे पहले यूपी की जनता को महंगाई का झटका लगा है. यूपी की योगी सरकार ने जनता को बड़ा झटका देते हुए यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया है. चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने बसों का किराया बढ़ा दिया है.


यूपी सरकार के आदेशानुसार आज 3 जून रात्रि 12:00 से परिवहन निगम के नए किराए लागू होंगे. यह परिवर्तन NHAI टोल टैक्स में परिवर्तन होने की वजह से हुआ है. वहीं लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद किराया बढ़ाए जाने को लेकर यात्री काफी निराश हैं. अभी रिजल्ट भी नहीं आया है कि यात्रियों के लिए बुरी खबर आ गई है. आइए जानते हैं यूपी रोडवेज की बसों के पुराने किराए के बारे में. 




आलमबाग से वाराणसी का किराया कितना?


आलमबाग से वाराणसी का किराया पहले 467 रुपये था, जो इसे बढा कर 470 रुपये कर दिया गया है. कैसरबाग से देहरादून का किराया 899 रुपये था, जो अब 902 रुपये हो गया है. कैसरबाग से हरिद्वार का पहले किरिया 783 रुपये था, जो अब 786 रुपये कर दिया गया है. कैसरबाग से बरेली स्टेशन के लिए पहले का किराया 359 रुपये था, जिसको बढ़ा कर 360 रुपये कर दिया गया है.


आलमबाग से चलने वाली बसों का किराया में कितना इजाफा?


इसी तरह आलमबाग से बस्ती बस स्टेशन का किराया 354 रुपये से बढ़ा कर 355 रुपये कर दिया गया है. आलमबाग से गोरखपुर बस स्टेशन का पूराना किराया 445 था, जिसे बढ़ा कर 446 रुपये कर दिया गया है. तो वहीं आलमबाग से रायबरेली का किराया 124 रुपये से बढ़ा कर 125 रुपये कर दिया गया है.


आलमबाग से अयोध्या धाम का किराया 253 रुपये से बढ़ा कर 254 रुपये कर दिया गया है. तो वहीं आलमबाग से आयोध्या का किराया 227 से 228 कर दिया गया है. आलमबाग से प्रयागराज का किरायए में कोई इजाफा नहीं किया गया है. पहले भी 305 रुपये था और अब भी 305 रुपये ही है. आलमबाग से कौशाम्बी का किराय बढ़ाया गया है. पहले 737 रुपये था, जो अब 740 रुपये कर दिया है. आलमबाग से कौशाम्बी के लिए तीन रुपये का इजाफा किया गया है.


बढ़ गए यूपी में दूध के दाम 


बसों के किराया में इजाफा से पहले यूपी में दूध के दामों में इजाफा हुआ था.दरअसल अमूल ब्रांड ने दूध की कीमतों में 2 रुपये वृद्धि करने की घोषणा की है. ये कीमतें देशभर के सभी बाजारों में 3 जून 2024 से लागू कर दी गई है.महंगाई से हर शख्स परेशान है, वहीं अमूल दूध के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया है.


 ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बड़ा दावा, बीजेपी के मिशन-80 पर दिया जवाब