UP News: खस्ता हाल में यूपी का परिवहन निगम! फिर वायरल हुई रोडवेज बस में धक्का लगाती यात्रियों की तस्वीर
Basti News: बहराल यूपी परिवहन की गाड़ियों का इस तरह का नजारा कोई नई बात नहीं है. कुछ दिन पहले भी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ थी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वीडियो को ट्वीट कर खूब खिल्ली उड़ाई थी.
Uttar Pradesh Transport Corporation: कहने को तो परिवहन विभाग यूपी सरकार के नवरत्न विभागों में से एक कमाऊ पूत है लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल बसें विभाग की खस्ता हाल हालत की पोल खोलती नजर आती हैं. कहीं सरकारी बस खराब होकर सड़क किनारे खड़ी नजर आती हैं, तो कहीं उन सरकारी बसों को धक्का मारते और पसीना बहाते सवारियों की तस्वीरें नजर आती हैं.
यूपी परिवहन विभाग की पोल खोल देने वाली ऐसी ही एक तस्वीर बस्ती जिले से सामने आई है, जहां सवारियों को अपने गंतव्य पर छोड़ने के लिए यात्रियों से भरी एक बस बस्ती डिपो से निकली, लेकिन शहर के तीसरे चौराहे पर पहुंचते ही बस्ती डिपो की इस बस ने दम तोड़ दिया वह बीच चौराहे पर ही रुक गई जिसके बाद चौराहे पर भीषण जाम लग गया.
सवारियों को लगाना पड़ा बस में धक्का
जाम लगने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही ट्रैफिक विभाग के लोग चौराहे पर पहुंचे और बस के ड्राइवर से जल्दी बस हटाने के लिए कहा. बस का ड्राइवर ट्रैफिक के लोगों को देखते ही सहम गया और सवारियों से मिन्नतें करने लगा कि यदि आप धक्का लगा देंगे साहब तो हम आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देंगे जिसके बाद बस में बैठी सवारियों के पास कोई और दूसरा चारा नहीं बचा और उन्होंने ना चाहते हुए भी सरकारी बस में धक्का लगाया. धक्का लगाने के बाद बस स्टार्ट हो गई और तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर ली थी चुटकी
बहराल यूपी परिवहन की गाड़ियों का इस तरह का नजारा कोई नई बात नहीं है. अभी कुछ दिन पहले ही इस तरह की ऐसी अन्य घटना भी देखने को मिली थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लगाकर यूपी सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई थी. इसके बावजूद यूपी के परिवहन विभाग में सुधार नहीं दिख रहा है जबकि इस विभाग की कमाई प्रतिदिन कैश में होती है, लेकिन कमाई का कुछ हिस्सा परिवहन विभाग के जिम्मेदार अपनी बसों पर खर्च नहीं करते हैं जिससे आए दिन यह सरकारी बसें सरकारी रोडों पर दम तोड़ती नजर आती हैं.
'यात्रियों से धक्का लगवाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाई'
वहीं बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर का कहना है कि वाहन में खराबी आ गयी थी, खराबी कभी भी आ सकती है, उसे साइड लगाकर ठीक कराया गया, वैसे ये एक एक्सीडेन्टल है, मैं जांच कर रहा हूं, ये बहुत गलत है हमने अभी एक ऑर्डर भी निकाल दिया है कि अगर कोई यात्रियों से धक्का लगवाएगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: