महाकुंभ के लिए भगवा रंग में रंग जा रही यूपी रोडवेज की बसें, जानें क्या है इनका रूट
UP Roadways Bus in Maha Kumbh: महाकुंभ को खास बनाने के लिए यूपी रोडवेज ने विशेष तैयारी की है. पूर्वी यूपी से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग स्थानों से हजारो बसों का संचालन किया जाएगा.
Gorakhpur News Today: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने महाकुंभ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, महाकुंभ में अभी से साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया. 12 साल में एक बार आने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश परिवन निगम ने भी खास तैयारी की है.
इसी क्रम मे महाकुंभ को खास बनाने के लिए यूपी रोडवेज की बसों को खास भगवा रंग में रंगा जा रहा है. इन बसों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा भी दिखाई देगा. गोरखपुर के राप्तीनगर डिपो में लाई गई 390 बसों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
बसों को दिया जा रहा खास रुप
यूपी रोडवेज महाकुंभ के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेस से 3 हजार बसों को संचालन करेग. बसों की डेंटिंग-पेंटिंग कर खराब बसों को नया रूप दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन निगम द्वारा गोरखपुर राप्ती नगर डिपो पर बसों को नए तरीके से तैयार कर रहा है.
ये बसें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो पर लाई गई हैं, जिनका डेंटिंग-पेंटिंग का काम चल रहा है. अधिकतर बसें पश्चिमी यूपी से मंगाई गईं हैं. कुछ नई बसों को मंगाने की भी व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है. खराब बसों को पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद उसे भगवा रंग में रंगा जा रहा है. गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 बसें भी इसमें शामिल हैं.
श्रद्धालुओं सुविधाओं के मद्देनजर न सिर्फ बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है बल्कि इसमें लग्जरी सीट भी लगाई जा रही है. नई सीट लगने से बस का इंटीरियर भी काफी आकर्षक दिख रहा है. इससे यात्रियों अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. बस की सीट के सामने लगे सपोर्टर में भगवा फीता लगाया जा रहा है.
सीएम-पीएम की लगाई गई तस्वीरें
रोडवेज की बसों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो भी लगाई जा रही है. जिस पर ‘ज्ञान भक्ति एवं कर्म की त्रिवेणी में डुबकी लगाने आओ चले महाकुंभ’ लिखा गया है. उसके बगल में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का मुस्कुराता हुआ चेहरा दिख रहा है.
इन बसों को नया कलेवर देने का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने की अंतिम तिथि दी गई है. जो नई बसें आ रही हैं, उन्हें श्रद्धालुओं को पहले उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य गाड़ियां डेंट-पेंट होकर सही की जाएगी. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. अन्य जिलों से बसों के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां से प्रयागराज भेजा जाएगा. इसके बाद प्रयागराज से वे फिर वापस गोरखपुर आएंगे. जो प्रयागराज से जाने और आने वाले श्रद्धालु हैं, वो बसों से अपने गंतव्य को जाएंगे.
38 स्थानों से गुजरेंगी बसें
ये सारी बसें गोरखपुर से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेंगी. अनुमान है कि गोरखपुर परिक्षेत्र से 5 लाख के आसपास श्रद्धालु स्नान और दर्शन कर सकेंगे. ये सभी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर महाकुंभ मेला के लिए जाएंगी और फिर वापस आएंगी. इसके लिए 15 प्वाइंट बनाए गए हैं. गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी बस डिपो में महाकुंभ के दौरान यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस परिक्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों में आने वाले बस डिपो शामिल हैं.
किस रूट पर चलेंगी बसें
गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 3 हजार बसों को चलाने का प्लान बनाया गया है. इनमें गोरखपुर क्षेत्र की 390 बसे हैं. इसके अलावा 2100 बाहरी क्षेत्र से भी बसों को मंगाया गया है. गोरखपुर क्षेत्र में 15 से 16 पॉइंट हैं. जहां से गाड़ियां निकलती हैं. वहां पर बाहरी क्षेत्र की गाड़ियां लगाई जाएंगी.
राप्ती नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राप्तीनगर डिपो में 62 गाड़ियां लगानी हैं. जिसमें 32 गाड़ियां बड़हलगंज रूट पर लगेंगी. इसके अलावा 10 गाड़ियां मुखलिसपुर, 10 खजनी और 10 माल्हनपार में लगाई जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बसों को चलाया जाएगा.
प्रयागराज में मिलेगी फ्री बस सेवा
अशोक कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, ये सैटेलाइट कंट्रोल रूम है. किसी को कोई दिक्कत होगी, तो वह कॉल कर सकता है. वहां पर जो नजदीक सेंटर होगा वह कनेक्ट होगा. टेक्निकल सपोर्ट मोबाइल वर्कशॉप रहेगा. प्रवर्तन दल भी रहेगा. ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए पुलिस से संपर्क किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु यहां से जाएंगे, उन्हें बस का किराया देना होगा. प्रयागराज में अस्थाई स्टेशन से महाकुंभ तक फ्री सेवा रहेगी. झूसी और दुर्जनपुर से बसों के माध्यम से श्रद्धालु को ले जाएंगे. वहां से संगम तक सटल सेवा लगी हुई है. वहां पर भी गोरखपुर परिक्षेत्र की 50 बसे लगेंगी, वहां से नहाने के बाद अस्थाई स्टेशन तक श्रद्धालु निःशुल्क जाएंगे, वैसे ही वापस आएंगे. फिर वहां से बस सेवा के मार्ग से अपने स्थान तक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में गैस गीजर बना जानलेवा, जहरीले धुएं से 12वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत