Ram Mandir Opening: अयोध्या के लिए हर समय चलेंगी रोडवेज बसें, टाइम टेबल से होगा संचालन, यात्रा में बजेगी रामधुन
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच यूपी रोडवेज़ भी तैयार है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए हर समय बस का संचालन होगा.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर योगी सरकार लगातार नए नए प्रयोग कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सेवा प्रबन्धकों की अयोध्या संचालन से संबन्धित बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में आधिकारियों के हर समय बसें की उपलब्धता के निर्देश दिए गए, ये बसें टाइम टेबल से चलाई जाएंगी.
यूपी परिवहन विभाग की बैठक में निर्देश दिया गया कि अयोध्या संचालन से संबधित बसों की हर समय उपलब्धता रहे, अयोध्या के लिए संचालित होने वाली बसें समय-सारणी के अनुसार संचालित हों और श्रृद्धालुओं के लिए यात्रा के दौरान बसों में भजन एवं राम धुन बजती रहनी चाहिए.
अयोध्या में बसों को लेकर सख्य निर्देश
बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में निर्देश दिया गया कि ढाबों पर बसों में राम धुन बजती रहे तथा इसका दैनिक अनुश्रवण यातायात अधीक्षक, यातायात निरीक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा किया जाए. बस स्टेशनों पर शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही यहाँ पर स्थापित कैंटीन, स्टाल की भी साफ-सफाई रखी जाए.
बसों में चालक और परिचालकों को वर्दी में रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्रीय अधिकारी अपने क्षेत्र के नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अलाव जलाने का प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें. बैठक में कहा गया कि समस्त सेवा प्रबन्धक यह सुनिश्चित करें कि वाहन के ब्रेक डाउन होने पर तत्काल अटेन्ड किया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए.
साफ़-सफाई का खास ख्याल
क्षेत्रीय प्रबन्धक/सेवा प्रबन्धक बाहर की वाहनों को डीजल की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अयोध्या में एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही पूरी क्षेत्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा.बसों की साफ-सफाई एवं रख रखाव को लेकर ख़ासतौर से सावधानी बरती जाएगी. इस दिनों सर्दियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में सभी बसों में शीशे, फ़ॉग लाइट और रिफलेक्टिव टेप होने की हिदायत दी गई हैं. हर बसों में डेस्टिनेशन बोर्ड अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए गए हैं.