Meerut News: मेरठ में दिवाली पर कंडक्टर-ड्राइवर की बल्ले-बल्ले, यात्रियों को भी मिलेगा फायदा
UP News: मेरठ रोडवेज के आरएम ने बताया कि धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एवं छठ पूजा पर्व पर यात्रियों को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो. सभी बस अड्डे पर हर 10 मिनट में यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध रहेगी.
![Meerut News: मेरठ में दिवाली पर कंडक्टर-ड्राइवर की बल्ले-बल्ले, यात्रियों को भी मिलेगा फायदा UP Roadways Meerut Bus Driver and conductor diwali bonus ann Meerut News: मेरठ में दिवाली पर कंडक्टर-ड्राइवर की बल्ले-बल्ले, यात्रियों को भी मिलेगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/61959ad835898fe431c44af24633d4df1730107519704898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: यूपी में धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एवं छठ पूजा पर्व पर यात्रियों को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो. इसके लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. जिसके तहत मेरठ परिक्षेत्र से संबंधित सभी बस अड्डे पर हर 10 मिनट में यात्रियों के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी है. उक्त जानकारी मेरठ रोडवेज के रीजनल मैनेजर संदीप कुमार नायक ने दी. उन्होंने बताया, यात्रियों की सुविधाओं की देखते हुए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
आरएम संदीप कुमार नायक के अनुसार शासन की तरफ से बसों के बेहतर संचालन के लिए कंडक्टर, ड्राइवर एवं वर्कशॉप से संबंधित सरकारी संविदा एवं आउटसोर्सिंग से संबंधित सभी स्टॉफ को भी विशेष तौर पर वेतन से अलग प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि सभी लोग खुशी के साथ इस पावन पर्व पर अपने कर्तव्य को निभाते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंच सके.
ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा बोनस
आगे बताया कि 29 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर तक कंडक्टर, ड्राइवर बस का चलाने में अहम भूमिका निभाते हुए 3900 किलोमीटर अर्थात प्रतिदिन 300 किलोमीटर चलाएंगे. उनको 5500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. इसी तरह 12 दिन बस के संचालन में करते हुए हुए 3600 किलोमीटर तक अर्थात 300 किलोमीटर प्रति दिन बस चलाने वाले कंडक्टर और ड्राइवर को 4200 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इसी तरह से वर्कशॉप में कार्यरत सरकारी, गैर सरकारी, कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसमें जो लोग 13 दिन कार्य करेंगे. उन्हें 2100 एवं जो 12 दिन कार्य करेंगे. उन्हें 1800 रुपये दिए जाएंगे. मेरठ से राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के लिए भी बसें संचालित की जाती है. वहीं यूपी में गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, नोएडा सहित विभिन्न जनपदों के लिए 850 बस संचालित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें: 'मां-बाप को मिल रही मारने की धमकी, बर्दाश्त नहीं करेंगे', ट्रोलिंग से परेशान हैं अभिनव अरोड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)