(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Roadways: यूपी में जल्द हाइड्रोजन बसें चलाने का ऐलान, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ये प्लान
Roadways Buses Reform: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों के बेड़े में जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को शामिल किया जाएगा. यह ऐलान परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने किया.
Minister Dayashankar Singh On Roadways Reform: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बलिया में कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर परिवहन विभाग में हाइड्रोजन से चलने वाली बसें चलेंगी. दरअसल मंत्री दयाशंकर सिंह परिवहन विभाग की वॉल्वो स्लीपर बस से लखनऊ से बलिया तक का सफर तय कर कल सुबह 5 बजे अचानक बलिया रोडवेज बस स्टेशन पर उतरे. जिसके बाद पत्रकारों ने उनसे बीजेपी कार्यालय पर इस बस से सफर करने के अनुभव और व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत किया.
परिवहन राज्य मंत्री ने कहा कि यह अनुभव काफी सुखद रहा. बिना किसी जर्किंग के वो आराम से सो कर बलिया पहुंच गए. आने वाले दिनों में परिवहन विभाग की बस जहाज से भी कम समय मे बलिया से लखनऊ और लखनऊ से बलिया पहुंचाने का काम करेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर हाइड्रोजन से चलने वाली बसें चालाने का भी कार्य किया जाएगा.
लग्जरी बसों में आगे मिलेगा शौचालय
मीडिया से विस्तार से बातचीत करते हुए कहा कि परिवहन मंत्री ने बस की यात्रा की सुखद व सुविधाजनक रही. उन्होंने दावा किया कि स्लीपर बसें रेलवे से भी अच्छी यात्रा सुविधाएं दे रही हैं. दयाशंकर सिंह ने बताया कि मंत्री बनने की बाद मैंने कल पहली बार इतनी लंबी और सुकून की नींद ली. दयाशंकर सिंह ने कहा की वो लखनऊ बलिया यात्रा के लिए हमेशा बसों के इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे, जिससे गाड़ियों के डीजल व समय की बचत होगी, साथ ही अच्छी नींद भी मिलेगी. दयाशंकर सिंह ने आगे लग्जरी बसों में एक शौचालय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि आगे लग्जरी बसों में एक शौचालय देने के प्रयास करूंगा. वहीं फ्यूचर प्लान के सवाल पर कहा कि अब परिवहन विभाग ग्रामीण इलाकों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की ओर अग्रसर है. इससे लोगों को साधारण बसों जितने किराए में ही वातानुकूलित बसों में यात्रा करने के अवसर मिलेंगे. अब उत्तर प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हम हाइड्रोजन से चलने वाली बसें चलाने वाले हैं. उत्तर प्रदेश को जल्द ही उनकी सुविधा भी प्राप्त होगी.
मंत्री बोले परिवहन विभाग अब जहाज से मुकाबला कर रहा है
दयाशंकर सिंह ने दावा किया है कि अब परिवहन विभाग जहाज से मुकाबला कर रहा है. उनका कहना है कि लोग पहले बलिया से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली जहाज से जाते थे. उन्हे हम जहाज से कुछ ही समय पहले बस से भेज दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब एक्सप्रेसवे से बसें चलने लगेंगी तब 4 घंटे में बलिया से लखनऊ और 9 घंटे में बलिया से दिल्ली पहुंच जाएंगीं. दयाशंकर सिंह ने रेलवे से बेहतरीनी का दावा करते हुए कहा कि आज भी ट्रेन से बलिया टू दिल्ली की यात्रा में 16-16 घंटों का समय लगता है. पर हम बस से समय भी बचाएंगे और ट्रेन से कम पैसे में दिल्ली भी पहुंचाएंगे.
महिलाओं के लिए पिंक बसें चलाने का ऐलान
दयाशंकर सिंह ने भविष्य में 60 से अधिक की महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा व बसों में सुरक्षा की दृष्टि से पिंक बस सेवा में पैनिक बटन, सभी बसों में लोकेशन लोकेटर की सुविधा देने की बात कही. दयाशंकर सिंह नें बताया कि पिंक बस सेवा में महिला कन्डक्टर व ड्राइवर के लिए भी ट्रेनिंग होगी जो 2 वर्ष में पूरी ही जाएगी, जिसके बाद पिंक बस सेवा में केवल महिला ड्राइवर व कन्डक्टर होगीं. महिलाओं के परिजनों को आधार कार्ड के आधार पर चिन्हित करने के बाद अपने परिवार की महिलाओं के साथ पिंक सेवा में यात्रा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बलिया से लखनऊ और लखनऊ से बलिया के लिए एक्सप्रेस वे के माध्यम से बसें चलवाने की बात करते हुए बताया कि समय पर मंथन किया जा रहा है, जैसे ही निश्चित होगा ऐसी दो बसें चलाई जाएंगी जो सुबह और शाम दोनों समय एक ही समय पर चलेंगी.
UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट