UPSRTC News: उत्तर प्रदेश (UP News) में महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार अलग-अलग काम हो रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) ने भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने स्तर से सीधे महिला कंडक्टरों को अनुबंध पर रखने जा रहा है. इस काम को करने के लिए कैबिनेट के सामने जल्द ही प्रस्ताव रखा जाने वाला है.


अभी कैसे होती है कंडक्टरों की भर्ती? 
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कंडक्टर की भर्ती के लिए जेम पोर्टल का सहारा लेता है. इसी जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन होता है और फिर उसी के माध्यम से कंडक्टरों को काम पर लिया जाता है. इस प्रक्रिया को करने में करीब ढाई से 3 महीने का समय लग जाता है.


यूपी उपचुनाव: चन्द्रशेखर और ओवैसी में होगा गठबंधन, बन गई सीटों पर बात, जल्द हो सकता है ऐलान


अब कैसे होगी भर्ती?
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब जो भर्ती महिलाओं की करेगा इसमें महिलाओं को इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर उनको वरीयता दी जाएगी. वहीं जिन महिलाओं के पास ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड का जिन महिलाओं को प्रमाण पत्र प्राप्त है, उनको इसमें अधिक तवज्जो भी दी जाएगी. इन्हीं के आधार पर यूपी परिवार निगम महिला कंडक्टरों को अनुबंध पर रखेगा.


12400 से ज्यादा बसें UPSRTC के पास
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल राज्य में 12400 से ज्यादा बसें हैं. यह बसें 40 हजार से ज्यादा फेरें लगाती हैं. इन बसों में प्रतिदिन 16 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें प्रतिदिन 40 लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करती हैं. 


बता दें यूपी परिवहन निगम आने वाले समय में बड़ी संख्या में नई बसों को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी में है. इसीलिए नई भर्तियों पर जोर दिया जा रहा है.