UPSRTC News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अगले महीने से 15,000 ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्तियों की शुरुआत करने जा रहा है. रोडवेज के बसों के संचालन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अक्टूबर के महीने में 10,000 कंडक्टरों और 5,000 ड्राइवरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यह भर्तियां उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आउटसोर्सिंग के जरिए करेगा. इसके लिए उसने एजेंसी भी तय कर दी है.


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बैठक में अन्य भी कई पहलुओं पर चर्चा कर निष्कर्ष निकाला गया. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में परिचालकों की भर्ती में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए कौशल विकास मिशन के साथ एक साथ एमओयू भी किया गया है.


नियमित विभागीय भर्तियां भी होंगी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भी नियमित विभागीय भर्तियां की जायेंगी. इसके अलावा मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए शासन को 30 सितंबर तक बैलेंस शीट भेजे जाने का निर्णय लिया गया है. ड्राइवरों और कंडक्टरों को दो वर्दी के लिए 1,800 रुपए दिए जाएंगे जो की अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मिल जाएगा. 


बसों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए और बसों का संचालन नियमित रूप से हो सके इसके लिए परिवहन विभाग 15 दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित कर रहा है. 


Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर 40 साल पहले भी हो चुका है विवाद, लखनऊ के अफसर ने उठाए थे सवाल


100 चिन्हित बस स्टेशनों में से 91 पर अभी तक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जा चुके हैं जिससे यात्रियों को बसों की आवाजाही की सही और सटीक जानकारी मिल सके. इसके अलावा जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जाने वाला है. कुंभ को लेकर के भी निर्णय हुआ है की कुंभ में लोगों के आने-जाने की सुगम व्यवस्था 7000 बसों का संचालन होगा इसमें इलेक्ट्रिक बसें भी चलेंगी.