UP Roadways Bus: दीपावली के त्योहार पर अक्सर दूर दराज रहने वाले लोग अपने-अपने घर जाते हैं. ऐसे में तमाम बसों और रेलों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. जिसे देखते हुए अब यूपी रोडवेज ने बड़ा कदम उठाया है. दिवाली के त्योहार को देखते हुए यूपी रोडवेज पर्व से तीन पहले भीड़ वाले रूटों पर 150 अतिरिक्त बसों को संचालन करेगा. इसके साथ ही दिल्ली रूट के लिए अलग से बसों की व्यवस्था की जाएगी.
यूपी रोडवेज ने त्योहार पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है. जिसके तहत त्योहार से तीन दिन पहले अलग-अलग रूटों पर 150 अतिरिक्त बसें चलाईं जाएंगी. इसके लिए उन रूटों को चुनाव किया गया है जो भीड़भाड़ वाले हैं.
त्योहार से पहले चलेंगी अतिरिक्त बसें
अतिरिक्त बसों के चलने से लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा और वो आसानी से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. इसका मकसद साफ है कि यात्रियों को त्योहार पर कोई दिक़्कत न हो और वो समय से अपने घर जा सकें. जिन रूटों पर अतिरिक्त बस सेवा शुरू की जाएगी उनमें कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग, अवध बस स्टैंड, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा और बनारस समेत कई दूसरे रूट भी शामिल हैं.
इसके अलावा परिवहन विभाग ने प्रदेश के अधिकतर ब्लॉक और गांव-गांव तक बसों की सेवा मुहैया कराने की लिए भी पहल की है. जिसमें यूपी रोडवेज 3000 हजार रूटों पर निजी बस संचालकों के साथ समन्वय करेगा और इन रूटों पर समन्वय कर ब्लॉक से गांव-गांव तक बसों का आवागमन तय करेगा. इसमें कोशिश रहेगी कि हाईवे और लिंक रोड के बीच ये बसें दिन में एक बार जरूर निकलें.
इस संबंध में विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसे समन्वय परिवहन व्यवस्था का नाम दिया गया है. इसमें और कई अहम बिंदुओं को भी रखा गया है.
Free Cylinder: दिवाली पर चाहिए मुफ्त सिलेंडर तो ये शर्त करनी होगी पूरी, वरना नहीं मिलेगा फायदा