वाराणसी कैंट स्टेशन पर तत्काल टिकट की बुकिंग को लेकर हंगामा
वाराणसी में तत्काल टिकट को लेकर महामारी दिख रही है. कैंट स्टेशन पर तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आये यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया.
वाराणसी: रेलवे में इन दिनों तत्काल टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है. कैंट स्टेशन पर तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आये यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बाद में जीआरपी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
वाराणसी में आरक्षण काउंटर पर यात्रियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो दिनों से टिकट नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते यात्री परेशान थे. लाईन में पहला नम्बर होने के बावजूद तत्काल रिजर्वेशन से वंचित यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को कोसा और कहा कि पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही है जिसका निदान रेलवे के पास नहीं है. यात्रियों ने टिकट की बुकिंग में दलालों की भूमिका बताई. मुंबईके यात्री प्रदीप ने बताया कि दो दिनों ने लाइन में लग रहे हैं लेकिन हर बार वेटिंग में नाम आता है. संजय कुमार भी इसी समस्या से जूझ रहे थे लिहाजा आक्रोश फूटा और जमकर हंगामा.
कैंट स्टेशन पर सक्रिय हैं दलाल
कैंट स्टेशन पर अगर आरक्षण और टिकट लेना हो तो दलालों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. लाइन में पीछे खड़े व्यक्ति से अनजान सख्श आकर पूछता है कि कन्फर्म टिकट चाहिए लेकिन सवाल ये है कि इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी तंत्र अब तक क्यों चुप है?
स्टेशन डायरेक्टर ने दिए मामले की जांच के निर्देश दिए
बवाल के संज्ञान में आते ही स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं लेकिन इसके साथ ही स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि बॉम्बे की दो गाड़ी जा रही है. जितनो का रिजर्वेशन है उतने ही जायेंगे वेटिंग मिलेगा तो इजाजत नहीं चार पांच दिन रुकने को कहा गया लेकिन लोग नहीं माने.
मुंबई और गुजरात जाने के लिए मारामारी
कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है पिछले दिनों पैदल यात्रा की तस्वीर आम थी कोई मुंबई से आया तो कोई गुजरात से लेकिन अब वापस लौटने की होड़ है. मुंबई और गुजरात जाने के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है रेलवे अधिकारियों की माने तो सेवा जारी है, लेकिन बुकिंग ओवर हो जा रही है लिहाजा दिक्कत आ रही है.
यह भी पढ़ें.
राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीता
Independence day 2020: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए इतने लोगों को किया गया आमंत्रित