UP Rojgar Mela 2021: रोजगार चाहिए? तो आपके पास आज और कल का मौका है, पहुंचे नोएडा- ग्रेटर नोएडा रोजगार मेले में
नोएडा में आज से दो दिवसीय रोजगार मेला शुरू होने जा रहा है. इस मेले के जरिए नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व यमुना एक्सप्रेस- वे प्राधिकरण स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे
UP Rojgar Mela 2021: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल आज और कल यानि 13 और 14 नवंबर को यहां रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस- वे प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यशील बड़ी औद्योगिक इकाइयों एवं औद्योगिक संगठनों के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है.
दो दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा रोजगार मेले का आयोजन
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के किसान यह शिकायत करते रहे हैं कि उनकी जमीन लेकर यहां पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई, किंतु उनके बच्चों को यहां के उद्योगों में नौकरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 33 ए स्थित शिल्प हाट में 13 एवं 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है.
तीनों प्राधिकरण स्थानीय युवाओं के लिए आयोजित कर रहे हैं रोजगार मेला
त्रिपाठी ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन है, जहां तीनों प्राधिकरण स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य नियोक्ताओं एवं रोजगार के इच्छुक युवाओं के मध्य संवाद हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से किसानों के परिजन एवं स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुशील मोदी, लालू यादव से पूछा- क्या वे कांग्रेस नेता की बातों से हैं सहमतGayatri Prasad Prajapati Convicted: गैंगरेप मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा