Rojgar Mela 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने हर हाथ को काम देने का संकल्प को आगे बढ़ाने में लग गई है. सेवायोजन विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रति माह एक बड़े रोजगार मेले (Rojgar Mela) को आयोजित किया जाएगा. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में भी 28 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. 


हर जिले में होना है आयोजन
यूपी के हर जिले में हर महीने रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. सरकार की इस मुहिम से रोजगार मेले में सभी रोजगार-स्वरोजगार सृजन करने वाले विभागों के भाग लेने से एक ही स्थल पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे. इसको लेकर सरकार के प्रवक्ता ने बताया था कि 31 मई तक 20,204 बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रदेश में 265 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. 


UP Rojgar Mela 2022: राज्य के हर जिले में प्रत्येक सप्ताह आयोजित होगा रोजगार मेला, सरकार की है ये तैयारी


वाराणसी के रोजगार में मेले में सार्थक शैक्षिक ट्रस्ट, हललेक्ट सर्विसेज, विशाल पाइप्स, इक्या ह्यूमन, याशिका सुविधा और जनशक्ति, अहमदाबाद का निर्माण कौशल प्रशिक्षण संस्थान, एचडीबी फाइनेंसियल सर्विसेज, स्वैगी और वालकारू इंटरनेशनल समेत कई कंपनियां शामिल होंगी. इसमें 8 हजार से लेकर 25 हजार तक का जॉब दिया जाएगा. 


25 कंपनियां लेंगी हिस्सा
28 मई को वाराणसी के राजकीय आईआईटी कॉलेज के परिसर में इस रोजगार मेले का आयोजन होगा. राज्य के श्रम और सेवा योजना मंत्री अनिल राजभर भी इस मेले में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि वाराणसी के रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 25 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी. जिसमें करीब 3 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है. मेले में कंपनियां ग्रेजुएशन,आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक और कौशल विकास मिशन युवा छात्र हिस्सा ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: केशव मौर्य और अखिलेश यादव की नोक-झोंक पर आया बीजेपी सांसद रवि किशन का बयान, जानिए- क्या कहा?