UP News: यूपी में ग्रामीण महिलाएं बन रहीं लखपति, इस योजना से बढ़ी सलाना कमाई
Yogi Adityanath News: आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 10.45 लाख समूह सखियों की सलाना कमाई एक लाख रुपये से अधिक हो गई है. उत्तर प्रदेश में इसमें तेजी से आगे बढ़ रहा है.
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से इस बात का एलान किया था कि सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रही है. पीएम मोदी के इस सपने को पूरा करने में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अग्रणी भूमिका निभा रहा है. दूसरे राज्यों के मुकाबले यूपी (UP Government) में इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है और महिलाओं की कमाई में बढ़ोतरी भी हो रही है.
एक आंकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 10.45 लाख समूह सखियों की कमाई एक लाख रुपये से अधिक हो गई है. यूपी सरकार इस योजना पर गंभीरता से काम कर रही हैं. अगर इसी तरह काम होता रहा तो अगले तीन साल में प्रदेश में लखपति दीदियों की संख्या बढ़कर 29.24 लाख हो जाएगी.
यूपी में लखपति दीदियों की संख्या बढ़ी
यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपारंजन इस योजना का अमलीजामा पहनाने के लिए काम रही हैं. मिशन के कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है और उनकी आजीविका को बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं. राज्य ग्रामीण मिशन द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक अब तक ग्रामीण क्षेत्रों की 10.45 लाख समूह सखियों की सलाना कमाई एक लाख रुपये से अधिक हो गई है और वो लखपति दीदियों की सूची में आ गई हैं.
यूपी में इन दिनों 14.66 लाख स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं, जिनसे करीब 1.20 करोड़ ग्रामीण महिलाएं जुड़ी हुई हैं. ये महिलाओं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सहयोग दे रही हैं. इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिनका कारोबार का टर्नओवर पांच से पंद्रह लाख रुपये तक है.
ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण
इस योजना के तहत देशभर में 15 हजार महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप मेंबर्स को कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने के साथ-साथ उनकी मरम्मत की भी ट्रेनिंग दी जाती है. ये स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं को अपने साथ जोड़ेंगे और उन्हें तकनीकि प्रशिक्षण देंगे. इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग से जगी आस, जानें- अब मजदूरों को निकालने में लगेगा कितना समय
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply