सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में रोडवेज बस स्टैंड परिसर में धर्मस्थल के पास बने शौचालय का मामला तूल पकड़ जा रहा है. कुछ युवकों ने बस स्टैंड पर पहुंचकर नारे लगाकर शौचालय में तोड़फोड़ कर दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने 20-25 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.


मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड का है. बस स्टैंड के पास धर्मस्थल के पीछे की दीवार की ओर एक शौचालय बना हुआ है. कुछ दिन पहले शौचालय के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें शौचालय को हटाने की मांग की गई थी.


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की


गुरुवार को कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर शौचालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तुरंत थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इसके बाद रोडवेज के अफसरों ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने कंवलजीत सिंह, विश कांबोज, अभिषेक, आशुतोष, दीपक अरोड़ा समेत 17 युवकों को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.


पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक नगर ने जानकारी देते हुये कहा कि उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


यह भी पढ़ें-


यूपी विधान परिषद: निर्विरोध चुने गए बीजेपी के सभी 10 और सपा के दो उम्मीदवार


कभी मुफ्त में होता था ताजमहल का दीदार, अब है देश का सबसे महंगा स्मारक, जानें- कितनी है टिकट की कीमत